उमेश पाल हत्याकांड: आर-पार हुईं थी 6 गोलियां और 1 थी फंसी, हमलावर नहीं छोड़ना चाहते थे जिंदा

प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या के मामले को लेकर पुलिस लगातार तफ्तीश में लगी हुई है। इस हत्याकांड के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आरोपी पूरी योजना बनाकर आए थे कि उन्हें उमेश को जिंदा नहीं छोड़ना है।

प्रयागराज: शार्प शूटर्स के द्वारा उमेश पाल को गोलियों से छलनी कर दिया गया था। उमेश पर पिस्टल और रायफल से कई गोलियां बरसाई गई थीं। इसमें से 7 गोलियां उन्हें लगी। इसमें से 6 गोलियां उमेश के शरीर को भेदते हुए पार निकल गईं जबकि एक गोली शरीर में ही फंस गई। इस बीच दोनों सरकारी गनर को 2-2 गोली मारी गई। शनिवार को जिस दौरान शव को पोस्टमार्टम हुआ उस दौरान उमेश की हालत को देखकर डॉक्टर भी हतप्रद रह गए।

उमेश और संदीप के शरीर में फंसी थी एक-एक गोली

Latest Videos

बताया जा रहा है कि शूटर उमेश पाल को किसी भी हाल में जिंदा नहीं छोड़ना चाहते थे। इसी के चलते उन्होंने एक के बाद एक कई गोलियां दागी गई। इसी बीच गनर संदीप निषाद को भी 2 गोलियां लगी। डॉक्टरों के पैनल ने मौत का कारण हैमरेजिंग शॉक बताया है। उमेश पाल और संदीप निषाद का पोस्टमार्टम हुआ तो दोनों के शरीर में एक-एक गोली फंसी मिली। इस बीच एक्स-रे भी करवाया गया। शवों के एक्स-रे करवाने के लिए उन्हें पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच सेंटर ले जाया गया। औपचारिकताओं के बाद दोपहर तकरीबन ढाई बजे शव का पोस्टमार्टम शुरू हुआ।

सिपाही के शरीर पर मिले बम के आंशिक प्रभाव

दो डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट में जानकारी दी कि उमेश पाल के शरीर में एक गोली नाक पर, एक गोली गर्दन में, दो गोलियां पेट में, एक-एक गोली पीठ, जांघ और पैर में लगी थी। यह गोलियां प्वाइंट 762 बोर की थीं, इसी के साथ यह गोलियां पिस्टल और रिवाल्वर से दागी गई थी। पोस्टमार्टम के दौरान पता लगा कि संदीप निषाद को एक गोली बाएं हाथ पर कंधे के नीचे और दूसरी गोली पेट पर लगी है। सिपाही के शरीर पर आंशिक प्रभाव बम का भी देखने को मिला है। हालांकि वह प्रभाव इतना नहीं था कि उससे मौत हो सके।

गाड़ी को घर के पीछे छोड़कर भाग गए बदमाश

उमेश पाल और उनके गनर की हत्या के बाद उनके शूटर कार को लावारिस हाल में अतीक के घर के पीछे छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने शनिवार को वह कार भी बरामद कर ली। सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल में पता चला कि आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद चौफटका होते हुए चकिया पहुंचे। इसके बाद अन्य वाहनों से अलग-अलग रास्तों से पिपरी कौशांबी की तरफ से भाग निकले। इस बीच एसटीएफ के साथ अन्य टीमें भी पड़ताल में लगी हुई हैं।

उमेश पाल हत्याकांड का मास्टरमाइंड निकला माफिया अतीक का बेटा असद, CCTV से 4 हमलावरों की हुई पहचान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute