वाराणसी: माता-पिता को भिखारी कहने का विरोध पड़ा भारी, सास ने बहू को छत से ढकेला

यूपी के वाराणसी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सास के द्वारा अपनी बहू को छत से धक्का दे दिया गया। घायल बहू को इलाज के बाद घर भेजा गया है।

वाराणसी: अर्दली बाजार में उल्फत बीबी के हाता के निवासी एक परिवार की बहू को अपने माता-पिता को भिखारी कहे जाने का विरोध करना भारी पड़ गया। बहू के विरोध पर सास ने उसे मकान के प्रथम तल की छत से नीचे फेंक दिया। इसके बाद घायल हुई बहू को उपचार के लिए पड़ोसियों के द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद बहू को घर वापस भेज दिया गया। हालांकि इस मामले को लेकर पुलिस से शिकायत नहीं की गई है।

सास-ससुर के साथ रहती है बहू

Latest Videos

गौरतलब है कि बलिया की युवती का विवाह दो साल पहले अर्दली बाजार के उल्फत बीवी के हाता निवासी युवक के साथ हुआ था। दोनों की आठ माह की एक बच्ची भी है। महिला का पति सऊदी अरब में निवास करता है और वह यहां अपने सास-ससुर के साथ रहती है। महिला ने आरोप लगाया कि उसकी सास अक्सर बहू के माता-पिता को भिखारी कहकर ताना मारती थी। इसी बात को लेकर बहू ने नाराजगी जताई। इसके बाद नाराज सास ने उसे नीचे ढकेल दिया। घटना के बाद दर्द से कराह रही बहू को पड़ोसी उपचार के लिए अस्पताल ले गए।

पुलिस को नहीं मिली कोई भी शिकायत

इस घटना के बाद इंस्पेक्टर कैंट प्रभुकांत ने फैंटम दस्ते को मौके पर भेजा। हालांकि बहू के पक्ष से कोई भी नहीं मिला। मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में अभी तक फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत नहीं की गई है। वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का कहना है कि सास अक्सर बहू के साथ विवाद करती रहती है। इसी कड़ी में उसके द्वारा बहू को छत से ढकेल दिया गया। पड़ोसियों का कहना है कि महिला का पति बहुत ही कम घर आता है। वह सऊदी में रहकर काम धंधा करता है और छुट्टियों में ही घर आता-जाता है।

होली पर होती है यह 163 साल पुरानी अनूठी परंपरा, घोषित की गई है विश्व धरोहर

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में लागू रहेंगे ग्रेप-4 के प्रतिबंध, Supreme Court ने क्या सुनाया फैसला
Exclusive: कैसे भारत से है वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन कोए का खास रिश्ता
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए