महोबा: स्कूटी और मासूम के शव को एक किमी तक घसीटते ले गया ट्रक, सड़क पर बिखरा मांस, बाबा की भी हुई मौत

यूपी के महोबा में एक दर्दनाक हादसे में बाबा और पोते की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले को लेकर जांच जारी है।

महोबा: जनपद के कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बड़ा हादसा सामने आया। यहां बीजानगर मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार बाबा और उनके पोते को कुचल दिया। हादसे में दोनों की ही मौत हो गई।

कूदकर फरार हो गया ट्रक चालक

Latest Videos

ग्रामीणों के द्वारा जब ट्रक को रोका गया तो चालक कूदकर फरार हो गए। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस बीच हाईवे पर दो लोगों की मौत के बाद आवागमन तकरीबन एक घंटे तक बाधित रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बताया कि नौकानापुरा के रहने वाले 68 वर्षीय उदित नारायण चंसौरिया सेवानिवृत्त शिक्षक थे। वह अपनी स्कूटी पर पोते सात्विक के साथ तहसील चौराहा हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। इस बीच घर से निकलते ही महोबा से कानपुर की ओर जा रहे ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

 

ट्रक के अगले हिस्से में फंसी थी स्कूटी

ट्रक की टक्कर के बाद उदित नारायण दूर जा गिरे जबकि सात्विक स्कूटी के साथ ट्रक के अगले हिस्से में फंस गया। हादसे के बाद ट्रक चालक ने गाड़ी रोकने के बजाए स्पीड को और भी बढ़ा दिया। एक किलोमीटर तक स्कूटी को घसीटने के बाद उसने ट्रक को किड़ारी फाटक के पास ग्रामीणों के द्वारा रोके जाने पर रोका। इस बीच आक्रोशित लोगों ने ट्रक पर पथराव भी किया। ट्रक रुकते ही चालक उससे कूदकर फरार हो गया।

पुलिस ने परिजनों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मामले की सूचना पर एसडीएम जितेंद्र कुमार, कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। बच्चे और दादा की मौत के बाद मौके पर जाम की स्थिति भी बन गई। परिजनों के हंगामे के बीच पुलिस ने उन्हें समझाया और मामले की जांच कर दोषी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही।

'मैं रोज एक कदम सुसाइड की ओर बढ़ रहा' जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर मांगी इच्छामृत्यु

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025