सीतापुर में नशे में धुत एक कार सवार कथा पंडाल में जा घुसा। इस हादसे में 8 माह के बच्चे की मौत हो गई जबकि 14 लोग घायल हुए हैं। मामले को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
सीतापुर: जनपद में कथा सुन रहे लोगों पर कार चढ़ाने का मामला सामने आया है। नशे की हालत में ड्राइवर कार लेकर भागवत कथा सुन रहे लोगों के बीच पंडाल में पहुंच गया। इस हादसे में 8 माह के बच्चे की मौत हो गई है जबकि 14 लोग घायल हुए हैं। यह हादसा मुड़िया गांव से सामने आया है। मामले को लेकर अधिकारियों ने बताया कि ड्राइवर नशे में था और वह समझ ही नहीं पाया कि गाड़ी कब स्टार्ट हो गई और यह हादसा हो गया।
घायलों को इलाज के लिए ले जाया गया सीएचसी
सीतापुर जनपद के मुड़िया में भागवत कथा का आयोजन हो रहा था। सभी लोग कथा पंडाल में मौजूद होकर भागवत कथा को सुन रहे थे कि इसी बीच यह हादसा सामने आया। ड्राइवर कार को लेकर अचानक कथा पंडाल में घुसा तो वहां चीख-पुकार मच गई। इस बीच बच्चे समेत कई लोग घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में सीएचसी सिधौली ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। इस बीच एक 8 माह के बच्चे की मौत हो गई। पुलिस को छानबीन के दौरान कार के अंदर से शराब की बोतलें भी मिली हैं।
पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया
प्रत्यक्षदर्शियों की ओर से बताया गया कि तेज रफ्तार कार पहले तख्त से टकराई और फिर बाइक से टकराते हुए कथा पंडाल में जा घुसी। जब तक लोग कुछ भी समझ पाते उससे पहले ही कई लोग घायल हो गए। इस बीच एक आठ माह के बच्चे का निधन भी हो गया। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने भगदड़ की स्थिति भी देखी गई। मामले की सूचना दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है। इस बीच पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज जारी है। इस घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। फिलहाल घायल हुए लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
उमेश पाल हत्याकांड का मास्टरमाइंड निकला माफिया अतीक का बेटा असद, CCTV से 4 हमलावरों की हुई पहचान