सीतापुर: कथा पंडाल में कार लेकर जा घुसा नशे में धुत ड्राइवर, 8 माह के मासूम की मौत और 14 लोग घायल

Published : Feb 26, 2023, 10:44 AM IST
SItapur news

सार

सीतापुर में नशे में धुत एक कार सवार कथा पंडाल में जा घुसा। इस हादसे में 8 माह के बच्चे की मौत हो गई जबकि 14 लोग घायल हुए हैं। मामले को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

सीतापुर: जनपद में कथा सुन रहे लोगों पर कार चढ़ाने का मामला सामने आया है। नशे की हालत में ड्राइवर कार लेकर भागवत कथा सुन रहे लोगों के बीच पंडाल में पहुंच गया। इस हादसे में 8 माह के बच्चे की मौत हो गई है जबकि 14 लोग घायल हुए हैं। यह हादसा मुड़िया गांव से सामने आया है। मामले को लेकर अधिकारियों ने बताया कि ड्राइवर नशे में था और वह समझ ही नहीं पाया कि गाड़ी कब स्टार्ट हो गई और यह हादसा हो गया।

घायलों को इलाज के लिए ले जाया गया सीएचसी

सीतापुर जनपद के मुड़िया में भागवत कथा का आयोजन हो रहा था। सभी लोग कथा पंडाल में मौजूद होकर भागवत कथा को सुन रहे थे कि इसी बीच यह हादसा सामने आया। ड्राइवर कार को लेकर अचानक कथा पंडाल में घुसा तो वहां चीख-पुकार मच गई। इस बीच बच्चे समेत कई लोग घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में सीएचसी सिधौली ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। इस बीच एक 8 माह के बच्चे की मौत हो गई। पुलिस को छानबीन के दौरान कार के अंदर से शराब की बोतलें भी मिली हैं।

पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया

प्रत्यक्षदर्शियों की ओर से बताया गया कि तेज रफ्तार कार पहले तख्त से टकराई और फिर बाइक से टकराते हुए कथा पंडाल में जा घुसी। जब तक लोग कुछ भी समझ पाते उससे पहले ही कई लोग घायल हो गए। इस बीच एक आठ माह के बच्चे का निधन भी हो गया। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने भगदड़ की स्थिति भी देखी गई। मामले की सूचना दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है। इस बीच पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज जारी है। इस घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। फिलहाल घायल हुए लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

उमेश पाल हत्याकांड का मास्टरमाइंड निकला माफिया अतीक का बेटा असद, CCTV से 4 हमलावरों की हुई पहचान

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ