गोरखपुर: महिला ने पति और दो बेटों को चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट, ट्रिपल मर्डर के पीछे सामने आई बड़ी वजह

यूपी के गोरखपुर में एक महिला ने शनिवार देर रात पति और दो सौतेले बेटों की गला रेतकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि मृतक ने 8 माह पहले महिला से दूसरी शादी की थी।

अनूप शुक्ला

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। शनिवार देर रात एक महिला ने पति और दो सौतेले बेटों की गला रेतकर हत्या कर दी। बता दें कि यह मामला सहजनवां थाना क्षेत्र के नगर पंचायत पांच सहबाजगंज का है। हत्या के बाद महिला ने डायल 112 नंबर पर पुलिस को जानकारी दी कि कुछ लोग उसके पति और बेटों से मारपीट कर रहे हैं। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद महिला ने एक कमरे की ओर इशारा कर दिया। जब पुलिस ने कमरा खोलकर देखा तो एक युवक और दो लड़के बिस्तर पर खून से लथपथ पड़ हुए थे।

Latest Videos

8 माह पहले की थी दूसरी शादी

बता दें कि सहबाजगंज निवासी 40 वर्षीय अवधेश गुप्ता ने पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी की थी। पहली पत्नी से दो बेटे आर्यन और पीहू उर्फ आरो थे। बताया गया कि अवधेश ने करीब 8 महीने पहले संतकबीर नगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के मझगांवा में रहने वाली नीलम से दूसरी शादी की थी। नीलम की अवधेश से दूसरी शादी थी। पहली शादी से उसकी एक बेटी है। शादी के बाद नीलम और उसकी बेटी अवधेश और सौतेले बेटों के साथ रहने लगी थी। आरोप है कि दूसरी पत्नी नीलम ने अवैध संबंध के चलते पति और सौतेले बेटों की हत्या की है।

पुलिस कर रही मामले की पड़ताल

फिलहाल पुलिस ने आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि महिला के बताए अनुसार, घटनास्थल पर किसी अन्य के होने की जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए जाने वाले चाकू को भी मौके से बरामद कर लिया है। थाना प्रभारी सहजनवां नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव ने बताया कि महिला से मामले की पूछताछ की जा रही है। पुलिस पूछताछ में पहले महिला काफी देर तक पुलिस को गुमराह करती रही। लेकिन सख्ती किए जाने पर महिला ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

उमेश पाल हत्याकांड का मास्टरमाइंड निकला माफिया अतीक का बेटा असद, CCTV से 4 हमलावरों की हुई पहचान

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025