'मैं रोज एक कदम सुसाइड की ओर बढ़ रहा' जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर मांगी इच्छामृत्यु

Published : Feb 26, 2023, 11:04 AM IST
Jitendra n singh tyagi

सार

जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु की गुहार लगाई है। उन्होंने वीडियो जारी कर बताया कि उनकी आवाज को सीएम योगी तक नहीं पहुंचाया जा रहा है। वह रोज मौत की ओर एक कदम बढ़ा रहे हैं।

लखनऊ: जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु की मांग की है। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर आरोप लगाया कि वह उत्पीड़न से परेशान हो चुके हैं और रोज सुसाइड की ओर एक कदम बढ़ा रहे हैं। वीडियो में उनके द्वारा कहा गया कि लगातार झूठे मामलों में उन्हें फंसाया जा रहा है।

वीडियो में साझा किया अपना दर्द

वीडियो में जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने कहा कि, 'सनातन धर्म के लोगों के खिलाफ नजायज साजिश की जाती है। हालात बद से बदतर हो गए हैं। मेरे खिलाफ फर्जी मुकदमों में चार्जशीटे भेजी जा रही है। पहले चौक थाने से फिर सहादतगंज थाने से फर्जी चार्जशीट भेजी गई है। गैर जमानती वारंट लेकर मेरे घर की कुर्की की नौबत आ गई है। जिसके बाद मैंने राष्ट्रपति महोदया को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु की अनुमति मांगी है। मैं बहुत डिप्रेशन में हूं और रोज एक कदम अपने सुसाइड की ओर बढ़ रहा हूं। मेरे साथ कोई नहीं है। मेरी आवाज कोई पहुंचाने वाला नहीं है। सभी ने आश्वासन दिया की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक मेरी बात पहुंचाई जाएगी लेकिन मेरी आवाज वहां तक नहीं पहुंच रही है। मैं मजबूर हूं मेरी मदद कीजिए। जिससे मेरी मौत से पहले वह लोग अपनी जीत का जश्न न बना पाए।' जितेंद्र त्यागी ने इस बीच बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने दुख-दर्द को लेकर एक डिटेल वीडियो भी जारी किया है।

 

कौन हैं जितेंद्र त्यागी

जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व सदस्य और अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने दिसबंर 2021 में सनातन धर्म को अपनाया था। उनके द्वारा कई विवादास्पद फिल्मों का निर्माण भी किया गया। वह कुरान को लेकर एक वेब श्रृंखला पर भी काम कर रहे हैं। मुस्लिम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपनाने के बाद जितेंद्र त्यागी खासा चर्चाओं में रहे थे। इसके बाद अब उन्होंने वीडियो जारी कर इच्छामृत्यु की मांग की है।

सीतापुर: कथा पंडाल में कार लेकर जा घुसा नशे में धुत ड्राइवर, 8 माह के मासूम की मौत और 14 लोग घायल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

महिला क्रिकेट टीम से लेकर 9 देवियों का विकराल रूप, काशी में निकली भव्य शिव बारात
26 करोड़ भक्तों ने किए काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन, ऐतिहासिक है आज का दिन