मुजफ्फरनगर धर्मांतरण: Aadhaar ने खोला मदरसे में चल रहा कांड, विवेक को उमर बनाकर अरब भेजने की थी तैयारी

उत्तर प्रदेश के एक मदरसे में धर्मांतरण का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मुजफ्फरनगर के एक मदरसे में हरदोई के विवेक नामक लड़के को करीब साढ़े सात साल तक कैद करके रखा गया। अब उसे जबरन हिंदू से मुस्लिम बनाकर अरब देश भेजने की तैयारी थी। 

हरदोई/मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के एक मदरसे में धर्मांतरण का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मुजफ्फरनगर के एक मदरसे में हरदोई के विवेक नामक लड़के को करीब साढ़े सात साल तक कैद करके रखा गया। अब उसे जबरन हिंदू से मुस्लिम बनाकर अरब देश भेजने की तैयारी थी। उसका नाम मोहम्मद उमर रख दिया गया था। हालांकि एक 'आधार सेंटर' के संचालक ने इस हेरफेर को पकड़ लिया और सारा मामला सामने आ गया। मुजफ्फरनगर बाल कल्याण समिति ने किशोर को मदरसे से मुक्त कराकर उसके माता-पिता को सौंप दिया है।

मुजफ्फरनगर शॉकिंग क्राइम, यूपी के मदरसे में धर्मांतरण का खेल, पढ़िए 10 बड़ी बातें

Latest Videos

1. पुलिस के मुताबिक, हरदोई के बघौली थाना क्षेत्र के गोसवा निवासी वीरेंद्र चंडीगढ़ में अपने परिवार के साथ रहते थे। वे यहां मेहनत मजदूरी करते थे।

2. घटना 17 मार्च, 2016 की है। वीरेंद्र का बेटा विवेक तब 4th क्लास में पढ़ता था। एक दिन वो स्कूल जाने घर से निकला, मगर फिर नहीं लौटा।

3.वीरेंद्र ने विवेक की मिसिंग रिपोर्ट चंडीगढ़ के एक एक थाने में 17 मार्च 2016 को दर्ज करा दी थी। हालांकि पुलिस विवेक को नहीं ढूंढ़ पाई।

4. परिजनों ने समझ लिया कि अब विवेक का मिलना मुश्किल है। इसी 4 अक्टूबर को मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र के नगला राई गांव निवासी मतलूब एक आधार कार्ड सेंटर पर पहुंचे थे। यहां उन्होंने विवेक को अपना बेटा बताया और नाम मोहम्मद उमर। वे आधार कार्ड में नाम और पता चेंज कराने आए थे।

5. हालांकि आधार सेंटर के संचालक ने आधार कार्ड में विवेक पुत्र वीरेंद्र निवासी 47 रायपुर कला चंडीगढ़ लिखा होने से नाम-पता चेंज करने से मना कर दिया।

6. आधार सेंटर के संचालक को कुछ शक हुआ, तो उसने इसकी जानकारी मुजफ्फरनगर के लोहारी खुर्द के प्रधान जैकी राज सैनी को दी। उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया और पूरी बात पुलिस को बता दी।

7.इसके बाद पुलिस ने विवेक के परिजनों को मुजफ्फरनगर बुलाया। तब जाकर मालूम चला कि उसे एक मदरसे में कैद करके रखा गया था। धर्म परिवर्तन करके उसे वेल्डिंग मिस्त्री बताकर अरब देश भेजने की तैयारी थी।

8. पुलिस ने मदरसा संचालक सहित 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं, साढ़े सात साल बाद अपने बेटे को देखकर माता-पिता बहुत खुश हैं।

9. वीरेंद्र कुमार की तहरीर पर मुजफ्फरनगर के चरथावल थाने में नगला राई के प्रधान अफसरून, जामिया उस्मानिया इस्लामिया के मौलवी, मतलूब और मौलाना मुकर्रम जमाल के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

10. चरथावल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ओमवीर सिंह ने कहा कि इन्वेस्टिगेशन में सामने आया कि विवेक को वेल्डिंग का काम सिखाने फरीदाबाद ले जाया जाता था। मतलूब हर समय साये की तरह साथ रहता था।

यह भी पढ़ें

कानपुर कुशाग्र मर्डर:ट्यूशन टीचर की Love Story ने कराया बड़ा कांड

Ghaziabad shocking crime: मोबाइल लूटने के दौरान ऑटो से गिरी छात्रा की मौत, कुछ घंटे बाद ही बदमाश एनकाउंटर में ढेर

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग