
उत्तर प्रदेश। यूपी के बरेली में दबंगों की हैवानियत का मामला सामने आया है. यहां एक दलित युवक की कुछ दबंगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक के परिजनों की माने तो दबंगों ने युवक से बेटे के जन्मदिन पर शराब पिलाने की मांग की थी। युवक ने जब पैसे नहीं होने की बात की तो उनका पारा चढ़ गया और उन्होंने झगड़ा शुरू कर दिया। इस दौरान उनका गुस्सा इतना बढ़ गया कि युवक की रॉड से पीटकर हत्या कर दी।
बेटे के जन्मदिन पर कर रहे थे शराब की डिमांड
फरीदपुर के पिपरथरवा गांव में रहने वाले दलित युवक सचिन के बेटे का जन्मदिन था। इस पर उसने गांव में सभी को दावत दी थी। कुछ दिन बाद गांव का ही दबंग विशाल अपने तीन और साथियों के साथ रात में सचिन के घर पहुंच गया। उसने सचिन से बेटे के जन्मदिन पर शराब की पार्टी देने की मांग की। इस पर सचिन ने कहा कि वह फिर कभी उन लोगों को पार्टी दे देगा, लेकिन दबंग उसकी बात मानने को तैयार नहीं थे।
ये भी पढ़ें. रिश्ते की बहन ने शादी से किया इनकार तो भाई ने रॉड से पीट-पीटकर मार डाला
घसीटकर घर से बाहर ले गए और रॉड से पीटा
विशाल और उसके साथियों को जब सचिन ने शराब के लिए पैसे देने से साफ इनकार कर दिया तो उनका पारा चढ़ गया। उन्होंने सचिन को जबरन घसीटकर घर से बाहर निकाला और पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद पास पड़े रॉड से भी सचिन पर कई वार कर उसे लहूलुहान कर दिया। सचिन के खून से लथपथ हो जाने पर दबंग फरार हो गए। सचिन को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें. शराब के नशे में धुत युवकों ने गर्भवती महिला के पेट पर मारी लात, बचाने आए पति को भी पीट-पीटकर अधमरा किया
पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा
सचिन की मां की शिकायत पर पुलिस ने विशाल, अक्कू, आकाश, कल्लू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया है। पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि विशाल अभी भी फरार है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।