यूपी का ऑनलाइन लव: फेसबुक पर दोस्ती फिर प्यार, मिलने के लिए घर छोड़कर भागे प्रेमी युगल, फिर जो हुआ

फेसबुक पर दोस्ती औऱ फिर ऑनलाइन प्यार का एक और मामला यूपी से भी आया है। यहां प्रेमी युगल यूपी के ही हैं। दोनों को फेसबुक पर प्यार हुआ तो घर छोड़कर एक-दूसरे से मिलने पहुंच गए। हालांकि पुलिस ने नाबालिग लड़की और युवक को पकड़ लिया और थाने ले गई।

उत्तर प्रदेश। फेसबुक और दूसरी सोशल मीडिया साइट्स और गेमिंग साइट्स के प्रति युवाओं के बढ़ते क्रेज ने उनके जीवन में कई भटकाव ला दिए हैं। आए दिन ऑनलाइन लवर्स के मामले सुनने में आ रहे हैं। पब्जी खेलने के दौरान पाकिस्तान की सीमा हैदर अपने प्रेमी सचिन से मिलने भारत चली आई तो भारत की अंजू अपने ऑनलाइन लवर से मिलने पाकिस्तान चली गई। अब कुछ ऐसा ही मामला यूपी से भी सामने आया है। हालांकि यहां मामला सरहद पार का नहीं हैं। 

फेसबुक पर परवान चढ़ा प्यार

Latest Videos

कहते हैं प्यार कोई खेल नहीं, लेकिन अब खेल-खेल में प्यार होना बहुत कॉमन हो गया है। यूपी से ऐसा ही एक मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के कासगंज निवासी युवक की ग्रेटर नोएडा की रहने वाली किशोरी से फेसबुक पर दोस्ती हो गई। दोनों फेसबुक पर चैट करने लगे। कुछ दिन में बातें व्हाट्सऐप चैट तक पहुंच गई और फिर दोनों की दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई।

ये भी पढ़ें. प्यार में बॉर्डर पार!प्रेमी से मिलने भारत की अंजू पहुंची पाकिस्तान, सीमा हैदर की तरह है ये भी Love Story

फेसबुक लवर्स ने मिलने का प्लान बनाया

फेसबुक लवर्स ने एक-दूसरे से मिलने का प्लान बनाया। हालांकि दोनों ने मिलने के लिए अपना शहर नहीं चुना बल्कि किसी नए शहर में मिलने का डिसाइड किया। 30 जुलाई को किशोरी अपने फेसबुक लवर से मिलने ग्रेटर नोएडा से फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद आ गई। युवक भी कासगंज से वहां आ गया और दोनो की मुलाकात हो गई। यहां दोनों एक होटल में रूम लेकर एक दिन रुके भी थे। 

शक होने पर पुलिस ले गई थाने

शिकोहाबाद में एक दिन रुकने के बाद प्रेमी युगल दूसरे शहर जाने के लिए निकले। दोनों साधन का इंतजार कर रहे थे। एक ओवरब्रिज के नीचे बैठकर दोनों बातें कर रहे थे तभी चौराहे पर तैनता पुलिसकर्मियों को शक हुआ। दोनों से पूछताछ की तो उनके गोलमोल जवाब से समझ आ गया कि कहानी कुछ और है। बाद में बताया कि दोनों घर से भागकर आए हैं।

ये भी पढ़ें. सीमा हैदर जवाब में हिंदुस्तानी अंजू पहुंची पाकिस्तान, महबूब के प्यार में पति और बच्चों को रोते छोड़ गई

युवक को हवालात में डाला और किशोरी की मां को बुलाया

दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने युवक को हवालात में बंद कर दिया, जबकि किशोरी को थाने बैठा लिया। सूचना पर किशोरी की मां थाने पहुंची। किशोरी को हिदायत देने के साथ उसकी मां के सुपुर्द कर दिया गया है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: शास्त्री ब्रिज, प्रयागराज से कुंभ मेला लाइव
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव