सहारनपुर में 160 रुपये के लिए दुकानदार को गोली से उड़ाया, क्या था विवाद

यूपी के सहारनपुर में एक दुकानदार को महज 160 रुपये के लिए हिस्ट्रीशीटर ने गोली मार दी। आरोपी ने हत्या के बाद ईंट से दुकानदार का सिर पर भी कई वार किए। फरार आरोपी को पुलिस कुछ ही देर में घेराबंदी कर पकड़ लिया।

 

सहारनपुर। यूपी के सहारनपुर में दिनदहाड़े मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई। एक हिस्ट्रीशीटर ने महज 160 रुपये को लेकर हुए विवाद में दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने दुकानदार के सिर पर भी ईंट से कई वार किए और तमंचा लहराते हुए फरार हो गया। दुकानदार को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। जानकारी पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया।

चिकन के 160 रुपये मांगने पर विवाद
थाना मंडी क्षेत्र के हुसैन बस्ती के बेहट रोड पर शालू आलम चिकन फ्राई की दुकान लगाता है। 5 दिन पहले खान आलमपुरा का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर वसीम अपने कुछ साथियों के साथ शालू आलम की दुकान पर आया था। वहां खाना खाने के बाद पैसे देने को लेकर उसकी शालू आलम से कुछ कहासुनी हो गई थी। शालू के पिता का आरोप है कि उस दिन हिस्ट्रीशीटर वसीम ने खुद ही अपने सिर पर वार कर पुलिस में शालू के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई थी। 

Latest Videos

ये भी पढ़ें. बिल्डर की पत्नी का मर्डर करके 23 साल के युवक ने खुद को किया शूट, दुश्मनी में क्यों बदली दोस्ती?

मंगलवार देर रात दागी गोलियां

शालू आलम के पिता ने बताया कि मंगलवार देर रात शालू आलम दुकान पर काम कर रहा था। इस दौरान हिस्ट्रीशीटर वसीम दुकान पर आ गया और शालू से चिकन फ्राई के 160 रुपये को लेकर गालीगलौच करने लगा। इसके बाद शालू कुछ और समझ पाता वसीन ने तमंचा निकाला और उसे गोली मार दी। गोली लगते ही शालू जमीन पर गिर गया। वसीम इसपर भी नहीं माना और ईंट से शालू के सिर पर कई वार किए और फरार हो गया।

ये भी पढ़ें. Kerala: पत्नी ने जिस पति के मर्डर की बात कबूल की, वह डेढ़ साल बाद जिंदा मिला

पुलिस ने 12 घंटे में पकड़ा
हत्या की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर पुलिस टीमों को अलग-अलग एरिया में भेज दिया। इस दौरान आरोपी की घेराबंदी उसे दबोच लिया गया। पुलिस के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर पर 52 मुकदमे दर्ज हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस