
सहारनपुर। यूपी के सहारनपुर में दिनदहाड़े मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई। एक हिस्ट्रीशीटर ने महज 160 रुपये को लेकर हुए विवाद में दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने दुकानदार के सिर पर भी ईंट से कई वार किए और तमंचा लहराते हुए फरार हो गया। दुकानदार को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। जानकारी पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया।
चिकन के 160 रुपये मांगने पर विवाद
थाना मंडी क्षेत्र के हुसैन बस्ती के बेहट रोड पर शालू आलम चिकन फ्राई की दुकान लगाता है। 5 दिन पहले खान आलमपुरा का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर वसीम अपने कुछ साथियों के साथ शालू आलम की दुकान पर आया था। वहां खाना खाने के बाद पैसे देने को लेकर उसकी शालू आलम से कुछ कहासुनी हो गई थी। शालू के पिता का आरोप है कि उस दिन हिस्ट्रीशीटर वसीम ने खुद ही अपने सिर पर वार कर पुलिस में शालू के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई थी।
ये भी पढ़ें. बिल्डर की पत्नी का मर्डर करके 23 साल के युवक ने खुद को किया शूट, दुश्मनी में क्यों बदली दोस्ती?
मंगलवार देर रात दागी गोलियां
शालू आलम के पिता ने बताया कि मंगलवार देर रात शालू आलम दुकान पर काम कर रहा था। इस दौरान हिस्ट्रीशीटर वसीम दुकान पर आ गया और शालू से चिकन फ्राई के 160 रुपये को लेकर गालीगलौच करने लगा। इसके बाद शालू कुछ और समझ पाता वसीन ने तमंचा निकाला और उसे गोली मार दी। गोली लगते ही शालू जमीन पर गिर गया। वसीम इसपर भी नहीं माना और ईंट से शालू के सिर पर कई वार किए और फरार हो गया।
ये भी पढ़ें. Kerala: पत्नी ने जिस पति के मर्डर की बात कबूल की, वह डेढ़ साल बाद जिंदा मिला
पुलिस ने 12 घंटे में पकड़ा
हत्या की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर पुलिस टीमों को अलग-अलग एरिया में भेज दिया। इस दौरान आरोपी की घेराबंदी उसे दबोच लिया गया। पुलिस के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर पर 52 मुकदमे दर्ज हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।