बरेली में स्कूली छात्रा को जबरन पिला दिया सैनेटाइजर, अस्पताल में तोड़ा दम, जानें क्या थी वजह

Published : Aug 02, 2023, 07:30 PM IST
girl sanatizer  01

सार

बरेली में छेड़खानी पर 11वीं क्लास की छात्रा को अराजक तत्वों ने सैनेटाइजर पिला दिया। हालात बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। 

बरेली। बरेली में लड़कियां सुरक्षित नहीं है। यहां अराजक तत्वों ने एक स्कूली छात्रा को छेड़खानी का विरोध करने पर जबरन सेनेटाइजर पिला दिया। इससे छात्रा की हालत बिगड़ गई। उसे पास के निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां स्थिति गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

11वीं की छात्रा से छेड़खानी को कोशिश
बरेली में स्कूल से अपने भाई के साथ घर लौट रही 11वीं की छात्रा के साथ रास्ते में खड़े उदेश राठौड़ नाम के युवक ने छेड़खानी की कोशिश की। पहले तो छात्रा ने कुछ रिएक्ट नहीं किया लेकिन आरोपी ने उसका रास्ता रोकने की कोशिश की तो उसने विरोध जताया। छात्रा ने आरोपी और उसके दोस्तों की कंप्लेन करने की चेतावनी दी। 

ये भी पढ़ें. मध्य प्रदेश के सिहोर में अब पेशाब कांडः पत्नी को पीट-पीटकर पिलाया पेशाब, खुद बनाया वीडियो

गुस्साए आरोपी ने छात्रा को पिलाया सैनेटाइजर
स्कूली छात्रा के विरोध पर गुस्साए आरोपी उसे जबरन सैनेटाइजर पिलाने लगा। छात्रा के भाई ने छुड़ाने की कोशिश की तो उसे भी मारा पीटा। इसके बाद आरोपी ने जबरन छात्रा को सेनेटाइजर पिला दिया। आरोपियों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया।

ये भी पढ़ें. आंध्र प्रदेश: दलित युवक ने दिल लगाया तो दबंगों ने पीट-पीटकर किया लहूलुहान, बेसुध हुआ तो चेहरे पर किया पेशाब

छात्रा की हालत बिगड़ी
सेनेटाइजर पीने के बाद स्कूली छात्रा की हालात बिगड़ने लगी। उसे आसपास के लोग निजी अस्पताल लेकर गए और परिजनों को भी फोन कर सूचना दी गई। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान ही छात्रा की हालत और बिगहड़ने लगी तो से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने चेकअप के बाद छात्रा को मृत घोषित कर दिया।

पुसिस आरोरपियों की तलाश कर रही
घटना के बाद से आरोपी फरार हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। आरोपी के घर पर दबिश देने के साथ उसके साथियों के ठिकानों पर भी दबिश दी जा रही है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गणतंत्र दिवस 2026: लखनऊ में ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की भव्य सांस्कृतिक झलक, 9 राज्यों के कलाकारों ने दी प्रस्तुति
गणतंत्र दिवस 2026 पर आत्मनिर्भर नारी की पहचान, कर्तव्य पथ पर चमकी UP की 14 लखपति दीदियां