अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा: 4000 से ज्यादा होटल रूम्स बुक हुए, जानें जनवरी में कब है इस आयोजन का शुभ मुहूर्त?

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और माना जा रहा है कि जनवरी 2024 में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हो जाएगी। यही वजह है कि अयोध्या के होटल अभी से फुल हो गए हैं।

 

Ayodhya Ram Temple. अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर जल्द बनकर तैयार होगा और रामलला के दर्शन तो जनवरी 2024 से ही शुरू हो जाएंगे। रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का मूहुर्त करीब 15 जनवरी से 24 जनवरी के बीच होना है। यही वजह है कि 15 जनवरी से लेकर 24 जनवरी के बीच अयोध्या के सारे होटल्स फुल हो चुके हैं। एक आंकड़े के अनुसार अयोध्या में करीब 4000 कमरों की बुकिंग हो चुकी है। इसमें सिर्फ होटल ही नहीं, धर्मशाला, गेस्ट हाउस और वे भी मकान हैं, जो कुछ दिनों के लिए मेहमानों को किराए पर दिए जाते हैं।

5 दिनों के बुक हो रहे अयोध्या के होटल

Latest Videos

अयोध्या की बात करें तो यहां जनवरी में आने वाले लोग कम से कम 5 दिनों के लिए होटल की बुकिंग करा रहा है। अयोध्या के फेमस जानकी महल ट्रस्ट प्रबंधक आदित्य सुल्तानियां की मानें तो अभी तक रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की फाइनल डेट घोषित नहीं की गई है लेकिन यह माना जा रहा है कि यह आयोजन 20 से 24 जनवरी के बीच किसी भी किया जा सकता है। यही कारण है कि अयोध्या में होटल की बुकिंग कराने वाले लोग 5 दिनों के लिए बुकिंग करा रहे हैं।

क्या है अयोध्या के होटलों का हाल

अयोध्या के श्रीराम होटल के मालिक का कहना है कि 20 से 24 जनवरी के बीच उनके होटल के सभी कमरे फुल हो चुके हैं और अब बुकिंग करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि होटल ही नहीं धर्मशालाएं और लॉज के साथ इंडीविजुअल होम्स के भी कमरों की बुकिंग की गई है। अयोध्या की स्ट्रैटजिक रिपोर्ट के अनुसार यहां पर होटल, लॉज और धर्मशाला को मिलाकर 5000 से ज्यादा रूम्स नहीं हैं। इनमें से 4000 कमरे बुक हैं जबकि 1000 कमरों को स्पेशल बुकिंग के लिए रिजर्व रखा गया है।\

यह भी पढ़ें

राज्यसभा में पक्ष-विपक्ष की नारेबाजी के बीच नहीं बोल सके विदेश मंत्री: 21 मिनट का बयान जारी कर एस.जयशंकर ने रखी अपनी बात

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts