लखीमपुर में Live-in पार्टनर का टॉर्चर, बंद कमरे में बेल्ट से पीटा-बरसाए थप्पड़, पुुलिस ने पकड़ा तो प्रेमिका गिड़गिड़ाने लगी

Published : Jul 28, 2023, 03:36 PM ISTUpdated : Jul 28, 2023, 03:56 PM IST
lakhimpur

सार

यूपी के लखीमपुर जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लिव इन पार्टनर द्वारा अपनी प्रेमिका को मारते-पीटते दिखाया गया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। 

Lakhimpur Kheri News. यूपी के लखीमपुर में गर्लफ्रेंड को पीटने का वीडियो वायरल है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो करीब 8 महीने पुराना है लेकिन जिस तरह से इसमें ब्वायफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड को बेल्ट और थप्पड़ों से पीट रहा है, वह काफी चौंकाने वाला है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी एक्टिव हुई और कार्रवाई की जा रही है।

आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया

घटना का वीडियो देखने और युवक की पहचान करने के बाद स्थानीय पुलिस ने आरोप युवक को गिरफ्तार कर लिया है और चालान कर दिया गया है। यह वीडियो सदर कोतवाली एरिया का है और करीब 8 महीने पुराना है। पुलिस ने बताया कि आरोपी इशु वर्मा जिले की ही एक लड़की से अफेयर है और दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे। किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई जिसके बाद ईशु वर्मा ने लड़की को पीट दिया। पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच यह प्रेम प्रसंग काफी दिनों से चल रहा था।

किसी तीसरे ने बनाया वीडियो

पुलिस ने बताया कि अभी मामले की जांच की जा रही है। घटना के वक्त कमरा बंद है और दो ही लोग कमरे में दिख रहे हैं तब सवाल उठता है कि आखिर यह वीडियो किसने बनाया। पुलिस की मानें तो उस वक्त कोई तीसरा भी वहां मौजूद रहा होगा या फिर लड़की ने ही वीडियो चालू करके कहीं छिपाया होगा।

प्रेमिका पर शक के बाद पिटाई

ईशु वर्मा ने पुलिस को बताया कि उसकी गैरमौजूदगी में लड़की किसी के साथ चैट करती थी जिसे उसने पकड़ लिया था। जब उसे शक हो गया तो उसने लड़की को कमरे में बुलाया और हाथ से मोबाइल छीनकर थप्पड़ जड़ने लगा। बौखलाए प्रेमी ने लड़की को बेल्ट से भी पीटा। बाद में जब वीडियो वायरल होने के बाद में पुलिस ने कार्रवई की तो दोनों थाने पहुंच गए और कार्रवाई न करने का आग्रह किया।

यह भी पढ़ें

Shocking News: पत्नी ने कुल्हाड़ी से पति को काट डाला, शव के किए पांच टुकड़े

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एग्जाम हॉल में अचानक गिर पड़ा छात्र… कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई सांसें, वजह...?
UPKL में तुषार कपूर की एंट्री! गजब गाज़ियाबाद को मिला सेलेब्रिटी सह-मालिक