अधेड़ उम्र का प्यार-पति से तकरार, फिर उठाया जो खौफनाक कदम वह जानकर पुलिस अधिकारी भी चौंक गए

Published : Jul 28, 2023, 02:58 PM IST
pilibhit

सार

यूपी के पीलीभीत में एक खौफनाक हत्याकांड (Pilibhit Murder Case) का खुलासा हुआ। यहां पत्नी ने ही पति को टुकड़ों में काट डाला और बॉडी पार्ट्स को नहर में बहा दिया।

Pilibhit Murder Case. यूपी के पीलीभीत की यह सनसनीखेज खबर जानकार कोई भी चौंक जाएगा। यहां एक पत्नी ने ही पति को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया। लेकिन सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि पत्नी ने कैसे पति का मर्डर किया। पुलिस के अनुसार पत्नी ने यह बात कबूल की है कि उसने पति को पहले चारपाई पर बांध दिया और इसके बाद कुल्हाड़ी से वार करके उसकी हत्या कर दी। पत्नी ने पति की बॉडी के 5 टुकड़े किए और गांव के पास से गुजरने वाली नहर में बहा डाले। हत्या की जानकारी के बाद पुलिस नहर में बॉडी पार्ट्स तलाश करने उतरी। फिलहाल पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पत्नी ने पति की हत्या की बात कबूल की

जानकारी के अनुसार मृतक रामपाल की उम्र 55 वर्ष थी और उसकी पत्नी का नाम दुलारो देवी है। रामपाल का बेटा सोमपाल अपनी पत्नी और बच्चों के साथ गांव में ही दूसरे मकान में रहता है। सोमपाल ने बताया कि उसने पिता को सोमवार की रात देखा था लेकिन मंगलवार की सुबह उसे नहीं देखा। जब पुलिस ने रामपाल की पत्नी दुलारो से सख्ती से पूछताछ की तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया जिससे पुलिस वाले भी हैरान रह गए।

 

 

क्या पीलीभीत में प्रेम-प्रसंग बना हत्या का कारण

इस हत्याकांड के पीछे प्रेम प्रसंग है। रिपोर्ट्स के अनुसार रामपाल की पत्नी का अफेयर रामपाल के ही एक दोस्त से हो गया था। दुलारो देवी कुछ दिन पहले उसके साथ रहने भी लगी थी लेकिन करीब एक महीने पहले वह गांव वापस आ गई। उसने हत्या की साजिश रची और अंजाम दे दिया। इधर जब बेटे को पिता नहीं दिखे तो उसने पुलिस कंप्लेन दर्ज कराई। पुलिस को दुलारो पर शक हुआ और जब पूछताछ की गई तो उसने कबूल किया कि पति का मर्डर उसी ने किया है। पत्नी की निशानदेही पर ही नहर से रामपाल के खून से सने कपड़े और बिस्तर को पुलिस ने बरामद कर लिया।

यह भी पढ़ें

मुंबई के आर्कबिशप ओसवाल्ड कार्डिनल ग्रेसियस बोले- मणिपुर हिंसा धार्मिक नहीं जातीय संघर्ष, शांति के लिए आगे आएं चर्च

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!