किसने मिर्जापुर में बना डाला 'एंटीलिया', 4 शादियां की-बीवियों के लिए बनवाया 14 मंजिला महल

Published : Jul 28, 2023, 05:37 PM IST
mirzapur news

सार

आप यही जानते हैं कि मुकेश अंबानी ने ही एंटीलिया का निर्माण कराया है लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि यूपी के मिर्जापुर में भी एक सख्श ने एंटीलिया जैसा 14 फ्लोर का महल बनवा डाला है।

Mirzapur Antilia. यूपी के मिर्जापुर में जिले में एक 14 मंजिला मकान इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, यह मकान चर्चा में तब आया जब एसडीएम ने इसे सील कर दिया। मिर्जापुर में एंटीलिया जैसा मकान बनाने वाले सख्श का नाम सियाराम पटेल है और उस पर राजाओं जैसे शौक करने का जूनून है। सियाराम पटेल ने 4 शादियां की है और उन्हीं के लिए उसने 14 मंजिला महल जैसा बिल्डिंग तैयार कर दिया है।

कौन है एंटीलिया बनाने वाला सियाराम पटेल

मिर्जापुर के श्रुतिहार का रहने वाला सियाराम पटेल दवाइयों का कारोबार करता है। हालांकि इसके पास पुश्तैनी मकान और जमीन जायदाद भी है। सियाराम ने इसी पुश्तैनी मकान पर बिना मानक को फॉलो किए 14 मंजिला इमारत खड़ी कर दी। सियाराम की तीसरी शादी से हुई बेटी ने एसडीएम से शिकायत कर दी जिसके बाद उप जिलाधिकारी ने मकान को सील कर दिया है। बेटी ने भरण पोषण भत्ता न देने पर एसडीएम से शिकायत की थी। बता दें कि सियाराम पटेल ने कुल 4 शादियां की है और इसके 6 बच्चे हैं। अब वह मिर्जापुर का गांव छोड़कर सोनभद्र में जाकर बस चुका है और कभी-कभार ही श्रुतिहार गांव पहुंचता है।

राजाओं जैसे शौक रखता है सियाराम पटेल

गांव के लोगों के अनुसार सियाराम पटेल को राजाओं जैसे शौक रखने का जूनून सवार है। इसी वजह से उसने चार-चार शादियां की और 14 मंजिला महलनुमा बिल्डिंग बनवा डाला। वह तो और भी ऊंचा बना रहा था लेकिन गांव वालों ने दुर्घटना के डर से शिकायत की जिसके बाद प्रशासन ने निर्माण रुकवा दिया। गांव वालों ने बताया कि आंधी तूफान के दौरान सबको डर लगता था कि कहीं यह मकान गिर गया तो आधा गांव साफ हो जाएगा। यही वजह थी कि कई लोग दूर जाकर बस गए। लोगों ने बताया कि कई लोग तो इसे देखने में ही चोटिल हो जाते थे। हालांकि सियाराम का अभी तक इस पर कोई जवाब नहीं आया है।

यह भी पढ़ें

लखीमपुर में Live-in पार्टनर का टॉर्चर, बंद कमरे में बेल्ट से पीटा-बरसाए थप्पड़, पुुलिस ने पकड़ा तो प्रेमिका गिड़गिड़ाने लगी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गणतंत्र दिवस 2026: लखनऊ में ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की भव्य सांस्कृतिक झलक, 9 राज्यों के कलाकारों ने दी प्रस्तुति
गणतंत्र दिवस 2026 पर आत्मनिर्भर नारी की पहचान, कर्तव्य पथ पर चमकी UP की 14 लखपति दीदियां