गाजियाबाद में स्ट्रीट डॉग के लिए बुजुर्ग को लड़की ने डंडे से पीटा, वीडियो हुआ वायरल

गाजियाबाद में एक स्ट्रीट डॉग के लिए महिला ने बुजुर्ग को डंडे से पीट दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पीड़ित बुजुर्ग ने लड़की के खिलाफ शिकायत की है।  

गाजियाबाद। आज की युवा पीढ़ी बहुत जल्द ही अपना आपा खो देती है। यहां तक कि वह बड़े-छोटे का लिहाज भी भूल जाते हैं। हाल ही में गाजियाबाद की एक सोसायटी में कुछ ऐसा ही हुआ। एक युवती 79 साल के बुजुर्ग को डंडे से पीटने लगी। सोसायटी के लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह उनसे भी उलझ गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

स्ट्रीट डॉग को खाना खिलाने के दौरान विवाद
हुआ यूं कि थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पंचशील वेलिंगटन सोसायटी कैंपस में ही 23 साल की युवती सिमरन एक स्ट्रीट डॉग को खाना खिला रही थी। इस दौरान वहां से गुजर रहे 79 साल के बुजुर्ग स्वरूप नारायण मेहरा ने उसे टोकते हुए नाराजगी जताई।  उन्होंने कहा कि सिमरन से कहा कि सोसायटी कैंपस में वह स्ट्रीट डॉग को खाना खिला रही है। इससे गंदगी फैल रही है। इसे कहीं बाहर लेकर खाना खिलाए। इस पर सिमरन का स्वरूप नारायण से विवाद बढ़ गया।

Latest Videos

ये भी पढ़ें. काला जादू के शक में पति-पत्नी को पेड़ में बांधकर बर्बर पिटाई: भीड़ घर में घुसकर घसीटती हुई पंचायत तक लाई

डंडे लेकर चढ़ी बुजुर्ग पर 
विवाद बढ़ने पर युवती का पारा इतना चढ़ गया कि उसने पास पड़ा एक डंडा उठा लिया औऱ स्वरूप नारायण पर हमला कर दिया। वायरल वीडियो में सिमरन को बुजुर्ग पर हमला करते देखा जा रहा है। सिमरन को बुजुर्ग को पीटते देख सोसायटी के कुछ लोग पहुंच गए और उसे रोकने का प्रय़ोस किया। इस पर सिमरन उनसे भी उलझ गई और गालीगलौच करने लगी। 

ये भी पढ़ें. Banda Viral Video: फरियादी लेकर पहुंचे युवक को मिली पिटाई, सिपाही ने सरेआम जड़े 4 थप्पड़

पुलिस ने बताया कि पीड़ित बुजुर्ग की तरफ से शिकायत दर्ज कर ली गई है। सोसायटी के अन्य लोगों से भी बातचीत की गई है तो लड़की के व्यवहार को लेकर लोगों ने नाराजगी जताई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी लड़की के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।     

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
13 साल की राखी बन गई साध्वी, महाकुंभ 2025 में 'कन्या दान'
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव
Tirupati Temple Stampede: तिरुपति मंदिर में भगदड़ की सबसे बड़ी वजह, 6 मौत