UP के झांसी में आमने-सामने की टक्कर के बाद आग का गोला बने 2 ट्रक, 2 लोग जिंदा जले

Published : Sep 28, 2023, 10:30 AM ISTUpdated : Sep 28, 2023, 10:31 AM IST
Dangerous accident two truck in Jhansi

सार

उत्तर प्रदेश के झांसी में 28 सितंबर की सुबह दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर के बाद भीषण आग लग गई। दिल दहलाने वाले इस सड़क हादसे में 2 लोग जिंदा जल गए। एक व्यक्ति ट्रक से कूदने की वजह से घायल हो गया।  

झांसी. उत्तर प्रदेश के झांसी में 28 सितंबर की सुबह दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर के बाद भीषण आग लग गई। दिल दहलाने वाले इस सड़क हादसे में 2 लोग जिंदा जल गए। एक व्यक्ति ट्रक से कूदने की वजह से घायल हो गया। 

हादसे की सूचना मिलते ही थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाई। आग बुझने के बाद ट्रक को गैस कटर से काटकर शवों को बाहर निकाला गया। घायल युवक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

झांसी में भीषण सड़क हादसा, दो ट्रकों की टक्कर के बाद लगी आग में जिंदा जले 2 लोग

पुलिस के अनुसार, यह भीषण हादसा चिरगांव थाना क्षेत्र में कानपुर हाईवे पर हुआ। गिट्टी से भरा एक ट्रक झांसी से कानपुर की ओर जा रहा था। माना जा रहा है कि जब यह ट्रक झांसी जिले के चिरगांव थाना क्षेत्र में बाईपास पर पहुंचा, तभी ड्राइवर को झपकी आ गई। उसने ट्रक से नियंत्रण खो दिया। इससे पहले कि वो दुबारा स्टीयरिंग संभालता, उसका ट्रक बेकाबू होकर विपरीत दिशा से आ रहे दूसरे ट्रक से जा टकराया। दूसरे ट्रक में रेत लदा हुआ था।

टक्कर के तुरंत बाद दोनों ट्रकों में भीषण आग लग गई। दो लोग ट्रक से कूद गए। इनमें से एक घायल हो गया है। हालांकि दूसरे ट्रक में बैठे दो युवक फंसे रह गए।

झांसी में दर्दनाक हादसा, ट्रक में जिंदा जले दो युवक

पुलिस ने 4 दमकल गाड़ियों की मदद से आग बुझाई। आग बुझने के बाद पता चला कि गिट्टी से भरे ट्रक में सवार दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। ट्रक में फंसे शवों को गैस कटर से काटकर बाहर निकाला गया। ट्रकों में लगी आग इतनी विकराल थी कि अंदर बैठे दोनों लोगों को बाहर निकले का मौका तक नहीं मिला। वहां से गुजर रहे लोगों ने अपने स्तर पर उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की, मगर नाकाम रहे।

यह भी पढ़ें

मथुरा में प्लेटफॉर्म पर चढ़े इंजन का किस्सा: हेल्पर की एक हरकत से अचानक दौड़ पड़ी थी खड़ी ट्रेन

क्या है अयोध्या के राम मंदिर की 3 मूर्तियों और 3 पत्थरों का रहस्य?

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

काशी तमिल संगमम 4.0 में दक्षिण भारत के प्रतिनिधियों ने योगी सरकार की गुड गवर्नेंस को दिए 10/10 अंक
एक्सप्रेस-वे टोल पर CCTV से बनते थे ब्लैकमेल के वीडियो! महिलाओं से ऐसे करते थे वसूली!