UP के झांसी में आमने-सामने की टक्कर के बाद आग का गोला बने 2 ट्रक, 2 लोग जिंदा जले

उत्तर प्रदेश के झांसी में 28 सितंबर की सुबह दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर के बाद भीषण आग लग गई। दिल दहलाने वाले इस सड़क हादसे में 2 लोग जिंदा जल गए। एक व्यक्ति ट्रक से कूदने की वजह से घायल हो गया। 

 

झांसी. उत्तर प्रदेश के झांसी में 28 सितंबर की सुबह दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर के बाद भीषण आग लग गई। दिल दहलाने वाले इस सड़क हादसे में 2 लोग जिंदा जल गए। एक व्यक्ति ट्रक से कूदने की वजह से घायल हो गया। 

हादसे की सूचना मिलते ही थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाई। आग बुझने के बाद ट्रक को गैस कटर से काटकर शवों को बाहर निकाला गया। घायल युवक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

Latest Videos

झांसी में भीषण सड़क हादसा, दो ट्रकों की टक्कर के बाद लगी आग में जिंदा जले 2 लोग

पुलिस के अनुसार, यह भीषण हादसा चिरगांव थाना क्षेत्र में कानपुर हाईवे पर हुआ। गिट्टी से भरा एक ट्रक झांसी से कानपुर की ओर जा रहा था। माना जा रहा है कि जब यह ट्रक झांसी जिले के चिरगांव थाना क्षेत्र में बाईपास पर पहुंचा, तभी ड्राइवर को झपकी आ गई। उसने ट्रक से नियंत्रण खो दिया। इससे पहले कि वो दुबारा स्टीयरिंग संभालता, उसका ट्रक बेकाबू होकर विपरीत दिशा से आ रहे दूसरे ट्रक से जा टकराया। दूसरे ट्रक में रेत लदा हुआ था।

टक्कर के तुरंत बाद दोनों ट्रकों में भीषण आग लग गई। दो लोग ट्रक से कूद गए। इनमें से एक घायल हो गया है। हालांकि दूसरे ट्रक में बैठे दो युवक फंसे रह गए।

झांसी में दर्दनाक हादसा, ट्रक में जिंदा जले दो युवक

पुलिस ने 4 दमकल गाड़ियों की मदद से आग बुझाई। आग बुझने के बाद पता चला कि गिट्टी से भरे ट्रक में सवार दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। ट्रक में फंसे शवों को गैस कटर से काटकर बाहर निकाला गया। ट्रकों में लगी आग इतनी विकराल थी कि अंदर बैठे दोनों लोगों को बाहर निकले का मौका तक नहीं मिला। वहां से गुजर रहे लोगों ने अपने स्तर पर उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की, मगर नाकाम रहे।

यह भी पढ़ें

मथुरा में प्लेटफॉर्म पर चढ़े इंजन का किस्सा: हेल्पर की एक हरकत से अचानक दौड़ पड़ी थी खड़ी ट्रेन

क्या है अयोध्या के राम मंदिर की 3 मूर्तियों और 3 पत्थरों का रहस्य?

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़