प्रयागराज के होटल के कमरे में फंदे से लटकती मिली डिप्टी सीएमओ की लाश, बेडशीट से लगाई थी फांसी

यूपी के प्रयागराज में डिप्टी सीएमओ का शव होटल में फांसी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया। मामले को लेकर स्थानीय थाना पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

प्रयागराज: सीएमओ दफ्तर में तैनात डिप्टी सीएमओ सुनील सिंह के द्वारा फांसी लगाकर सुसाइड किए जाने का मामला सामने आया है। उनका शव होटल विट्ठल में फंदे से लटकता हुआ पाया गया। मूलरूप से वाराणसी के निवासी सुनील सिंह की उम्र तकरीबन 46 वर्ष थी। उन्हें सीएमओ दफ्तर में संचारी रोग अभियान का नोडल अधिकारी बनाया गया था।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच जारी

Latest Videos

इस घटना के बाद तमाम अधिकारी हैरान है। वहीं छानबीन की जा रही है कि आखिर डिप्टी सीएमओ के द्वारा यह कदम क्यों उठाया गया। शुरुआती पड़ताल में सामने आया है कि वह घरेलू कलह के चलते परेशान थे। डिप्टी सीएमओ का शव होटल विट्ठल के कमरा नंबर 106 में फंदे से लटकता हुआ पाया गया है। मामले को लेकर सिविल लाइंस पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में आगे की जांच पड़ताल की जा रही है।

घटना के पीछे का कारण जानने में जुटी पुलिस

होटल में डिप्टी सीएमओ का शव मिलने की सूचना मिलने के बाद फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची हुई थी। होटल प्रशासन के द्वारा ही इस घटना को लेकर जानकारी मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने फंदे से शव लटकता देख मामले में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। तत्काल फॉरेसिंक टीम को भी घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। मौके से साक्ष्य संकलन किया जा रहा है। इसी के साथ परिजन और दफ्तर के लोगों से जानने का प्रयास किया जा रहा है कि इस सुसाइड के पीछे की अहम वजह क्या हो सकती है। वह किन कारणों के चलते होटल में ठहरे हुए थे इसको लेकर भी जांच पड़ताल की जा रही है। मामले में होटल के स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद माना जा रहा है कि जल्द ही पुलिस खुलासा करेगी कि इस घटना के पीछे का कारण क्या है। बताया जा रहा है कि शव बेडशीट से लटका हुआ था।

दुधवा टाइगर रिजर्व के पास बाघ ने बाइक से जा रहे युवक को बनाया निशाना, पहले भी हो चुकी हैं कई घटनाएं

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट