दुधवा टाइगर रिजर्व के पास बाघ ने बाइक से जा रहे युवक को बनाया निशाना, पहले भी हो चुकी हैं कई घटनाएं

लखीमपुर खीरी में बाघ के हमले से युवक की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक घटना के दौरान अपनी बाइक पर मौजूद था। पीछे से बाघ ने उसे निवाला बना लिया।

लखीमपुर खीरी: दुधवा टाइगर रिजर्व में बाघ के हमले से 18 वर्षीय मजदूर की मौत का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद इस माह में बाघ के हमले से होने वाली मौतों का आंकड़ा 4 पहुंच गया है। वहीं बीते 2 सालों में बाघ के हमले से मझरा वन क्षेत्र के आसपास के गांवों में 19 लोग मारे जा चुके हैं।

गले पर गहरी चोट के मिले निशान, जांच जारी

Latest Videos

प्राप्त जानकारी के अनुसार साहेनखेड़ा गांव का रहने वाला आकाश दिवाकर जंगल से ईख काटने के लिए गया हुआ था। इसी बीच जब वह बाइक पर था तभी बाघ ने उस पर हमला कर दिया। दिवाकर के द्वारा स्थानीय ठेकेदार के लिए वन उपज इकट्ठा की जाती थी। इस घटना को लेकर डीटीआर (बफर) के उप निदेशक सुंदरेश के द्वारा जानकारी दी गई कि यह घटना खेरी जंगल से महज 20 मीटर की दूरी पर हुई। कतर्नियाघाट जंगल में हुई घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। पीड़ित के गले में गहरी चोट लगी थी। ठेकेदार के द्वारा उस इलाके में बाघों की उपस्थिति को लेकर जानकारी होने के बाद भी मजदूर को जंगल के भीतर भेजा गया। मामले में आगे की जांच पड़ताल की जा रही है।

पदचिन्हों की पड़ताल जारी, मांगी जा सकती है पिंजरे में फंसाने की अनुमति

कतर्नियाघाट के उप निदेशक आकाशदीप वधावन के द्वारा जानकारी दी गई कि पूर्व में सामने आई घटना के बाद इलाके में कैमरे लगाए गए थे। इस बीच वहां पर एक वयस्क तेंदुए की मौजूदगी भी मिली। घटनास्थल के पास में ही बाघ के पदचिन्ह भी पाए गए हैं। पदचिन्हों के आधार पर पता किया जा रहा है कि वास्तव में घटना के पीछे कौन सा जानवर था। माना जा रहा है कि जानवर का पता लगने के बाद उसे पिंजरे में फंसाने की अनुमति की मांग की जा सकती है।

अतीक के दफ्तर पहुंची पुलिस को मिला खून से सना दुपट्टा और चाकू, जगह-जगह पड़ी थीं छीटें

Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts