गोरखपुर: स्टेज पर दुल्हन से हाथ मिलाना युवक को पड़ा भारी, घरवालों ने दी ऐसी सजा, दर-दर भटकने को मजबूर मां

यूपी के गोरखपुर में दुल्हन से स्टेज पर चढ़कर हाथ मिलाना युवक को भारी पड़ गया। युवक की पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है।

गोरखपुर: जनपद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पिपराइच इलाके में स्टेज पर चढ़कर दुल्हन से हाथ मिलाने वाले युवक की पिटाई कर दी गई। दुल्हन के घरवालों ने युवक का अपहरण कर उसे बंधक बनाकर पीटा। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद उसे छोड़ा गया।

आरोपी की मां ने थाने पहुंचकर बेटे के अपहरण और पिटाई का लगाया आरोप

Latest Videos

इस मामले में पुलिस को जांच के दौरान पता लगा कि युवक के द्वारा दुल्हन के साथ फोटो भी वायरल किया गया था। जिसके बाद कहासुनी हुई थी। पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। आपको बता दें कि गांव में चार दिन पहले शादी थी। शादी के दौरान ही युवक ने स्टेज पर चढ़कर दुल्हन से हाथ मिलाया और फब्तियां कसी। इसका फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इस घटना के बाद आरोपी युवक की मां के द्वारा थाने में तहरीर देकर बेटे को बंधक बनाकर पीटे जाने का आरोप लगाया।

पुलिस मामले की जांच में जुटी, कहा नहीं हुई पिटाई

महिला ने बताया कि गांव के ही युवकों के द्वारा तमंचे के दम पर बेटे को जबरन गाड़ी में बैठाकर ले जाया गया। इसके बाद कमरे में बंद कर उसकी पिटाई भी गई। मामला मोहल्ले का ही होने के चलते अन्य महिलाएं भी वहां पर पहुंची। वहां पर उनके साथ गाली-गलौज भी की गई। घटना को लेकर एसओ पिपराइच नितिन रघुनाथ के द्वारा जानकारी दी गई कि 4 दिन पहले शादी समारोह के दौरान कुछ युवकों ने स्टेज पर चढ़कर दुल्हन से हाथ मिलाया था और फब्तियां कसी थी। उस दिन मामला शांत हो गया था लेकिन बाद में फोटो वायरल किया गया। इसी को लेकर आगे विवाद शुरू हुआ। हालांकि तमंचा सटाकर पिटाई करने का आरोप पूरी तरह से गलता है। दोनों पक्षों को थाने बुलाकर मामले की जांच की जा रही है।

बुलंदशहर में रेप के बाद नाबालिग की हत्या, आरोपी पड़ोसी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts