
गोरखपुर: जनपद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पिपराइच इलाके में स्टेज पर चढ़कर दुल्हन से हाथ मिलाने वाले युवक की पिटाई कर दी गई। दुल्हन के घरवालों ने युवक का अपहरण कर उसे बंधक बनाकर पीटा। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद उसे छोड़ा गया।
आरोपी की मां ने थाने पहुंचकर बेटे के अपहरण और पिटाई का लगाया आरोप
इस मामले में पुलिस को जांच के दौरान पता लगा कि युवक के द्वारा दुल्हन के साथ फोटो भी वायरल किया गया था। जिसके बाद कहासुनी हुई थी। पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। आपको बता दें कि गांव में चार दिन पहले शादी थी। शादी के दौरान ही युवक ने स्टेज पर चढ़कर दुल्हन से हाथ मिलाया और फब्तियां कसी। इसका फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इस घटना के बाद आरोपी युवक की मां के द्वारा थाने में तहरीर देकर बेटे को बंधक बनाकर पीटे जाने का आरोप लगाया।
पुलिस मामले की जांच में जुटी, कहा नहीं हुई पिटाई
महिला ने बताया कि गांव के ही युवकों के द्वारा तमंचे के दम पर बेटे को जबरन गाड़ी में बैठाकर ले जाया गया। इसके बाद कमरे में बंद कर उसकी पिटाई भी गई। मामला मोहल्ले का ही होने के चलते अन्य महिलाएं भी वहां पर पहुंची। वहां पर उनके साथ गाली-गलौज भी की गई। घटना को लेकर एसओ पिपराइच नितिन रघुनाथ के द्वारा जानकारी दी गई कि 4 दिन पहले शादी समारोह के दौरान कुछ युवकों ने स्टेज पर चढ़कर दुल्हन से हाथ मिलाया था और फब्तियां कसी थी। उस दिन मामला शांत हो गया था लेकिन बाद में फोटो वायरल किया गया। इसी को लेकर आगे विवाद शुरू हुआ। हालांकि तमंचा सटाकर पिटाई करने का आरोप पूरी तरह से गलता है। दोनों पक्षों को थाने बुलाकर मामले की जांच की जा रही है।
बुलंदशहर में रेप के बाद नाबालिग की हत्या, आरोपी पड़ोसी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।