गाजियाबाद: किराए पर गद्दे लेने आए युवक ने 7 साल की मासूम से की छेड़छाड़, विरोध करने पर दुकानदार को भी पीटा

Published : Apr 24, 2023, 09:35 AM IST
Girl Rape

सार

गाजियाबाद में मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोपित के द्वारा दुकानदार की भी पिटाई की गई। घटना सामने आने के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी हुई है।

गाजियाबाद: मोदीनगर में दुकान से किराए पर गद्दे लेने आए आरोपित के द्वारा दुकानदार की बेटी से छेड़छाड़ की गई। छेड़खानी का विरोध करने पर आरोपित ने अपने साथियों के साथ मिलकर दुकानदार और अन्य के साथ बेरहमी से मारपीट की। इस बीच हंगामे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस आरोपितों को थाने लेकर आई। इस मामले में 7 लोगों को नामजद किया गया है और 12 आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

शोर मचाने पर दबाया मासूम का मुंह, पड़ोसी ने आरोपी को पकड़ा

आपको बता दें कि गोविंदपुरी कॉलोनी के रहने वाले व्यक्ति के द्वारा टेंट का काम किया जाता है। उसके द्वारा तमाम आयोजनों में किराए पर रजाई, गद्दे, दरी, चादर किराए पर दिए जाते हैं। इसी कड़ी में उसकी दुकान पर कुछ लोग गद्दे लेने के लिए शनिवार की रात को पहुंचे हुए थे। इस बीच एक आरोपित दुकान के बाहर ही खड़ा था जबकि अन्य लोग अंदर चले गए थे। बाहर खड़े व्यक्ति के द्वारा दुकान के बाहर ही खेल रही दुकानदार की बेटी से छेड़छाड़ की गई। जब मासूम ने शोर मचाया तो आरोपित ने उसका मुंह दबा दिया। इस बीच आरोपित की हरकतों देखकर पड़ोसी युवक ने शोर मचाया और उसे पकड़ लिया। हंगामा देखकर बाहर आए दुकानदार को भी पूरी बात का पता लगा। दुकानदार के द्वारा आरोपित की पिटाई भी की गई। आरोप है कि इस दौरान आरोपी युवक के साथ आए अन्य लोगों ने दुकानदार पर हमला बोल दिया। इस बीच पड़ोसी युवक की भी जमकर पिटाई की गई। मामले को लेकर स्थानीय थाना पुलिस को जानकारी मिलने पर टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी

घटना को लेकर एसीपी मोदीनगर रितेश त्रिपाठी ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ छेड़छाड़, पॉक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में छानबीन की जा रही है। जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शांति व्यवस्था को बहाल किया गया।

शाहजहांपुर से SP ने घोषित किया था महापौर का प्रत्याशी, BJP का दामन थामकर पार्टी को दिया बड़ा झटका

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ