Deepak Gupta Murder Case: सीएम योगी ने परिवार से की मुलाकात, दिया 5 लाख रुपये का चेक

Published : Sep 22, 2025, 04:53 PM IST
deepak gupta murder cm yogi condolence visit financial aid

सार

Deepak Gupta Murder Case: गोरखपुर में पशु तस्करों के हमले में मृत हुए दीपक गुप्ता के परिजनों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की। उन्होंने 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी और भरोसा दिलाया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

दुःख और विपदा की घड़ी में संवेदनशील नेतृत्व की मिसाल सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को फिर पेश की। पशु तस्करों के हमले में मृत हुए दीपक गुप्ता के परिजनों से गोरखनाथ मंदिर में मुलाकात कर उन्होंने आर्थिक सहायता के साथ भावनात्मक संबल प्रदान किया।

मुख्यमंत्री ने परिजनों को दी संवेदनशीलता और मदद

15 और 16 सितंबर की रात पिपराइच थाना क्षेत्र के महुआचाफी गांव में दीपक गुप्ता की हत्या पशु तस्करों ने की थी। इस दुखद घटना के बाद प्रशासन और पुलिस लगातार परिजनों के सम्पर्क में रहे। सोमवार सुबह सीएम योगी ने दीपक के पिता दुर्गेश गुप्ता, मां और अन्य परिजनों से मुलाकात कर उनकी पीड़ा को समझा और ढांढस बंधाया।

सीएम ने परिजनों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक भी प्रदान किया और भरोसा दिलाया कि दीपक के हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, “एक भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा और कानून के अनुसार कठोर से कठोर सजा दी जाएगी।”

यह भी पढ़ें: GST Reform 2.0: CM योगी आदित्यनाथ बोले- PM मोदी का GST सुधार दीपावली का बड़ा उपहार, बढ़ेगी क्रय शक्ति और रोजगार

पुलिस कार्रवाई और घटनास्थल की जानकारी

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ग्रामीणों की पिटाई में घायल पशु तस्कर गिरोह के एक सदस्य की मौत भी हुई। मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रशासन और पुलिस अधिकारी लगातार परिवार के संपर्क में रहे और सुरक्षा तथा मदद सुनिश्चित की।

वहां सांसद रविकिशन शुक्ल और पिपराइच के विधायक महेंद्रपाल सिंह भी मौजूद रहे। सीएम योगी ने परिजनों से मुलाकात के दौरान संवेदना व्यक्त की और उन्हें आश्वस्त किया कि उनके साथ हर कदम पर न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Lucknow: अब तेलीबाग चौराहा का जाम होगा इतिहास, फ्लाईओवर शुरू होने को तैयार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर