
गोरखपुर, 22 सितंबर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किए गए जीएसटी सुधार देशवासियों के लिए दीपावली का बड़ा उपहार हैं। उन्होंने कहा कि जीएसटी दरें घटने से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और आम उपभोक्ता की क्रय शक्ति बढ़ेगी।
मुख्यमंत्री ने समझाया कि जब कर दरें कम होंगी तो उपभोक्ताओं की खरीदने की क्षमता बढ़ेगी। खरीद बढ़ने से मांग बढ़ेगी, मांग बढ़ने से खपत होगी, खपत से उत्पादन बढ़ेगा और उत्पादन बढ़ने से नए रोजगार पैदा होंगे। इस तरह जीएसटी सुधार का लाभ सीधे आम जनता और रोजगार पर पड़ेगा।
योगी आदित्यनाथ ने बताया कि शारदीय नवरात्र के पहले दिन से प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में पूरे देश में जीएसटी की घटी हुई दरें लागू हो गई हैं। उन्होंने कहा कि यह अब तक का सबसे बड़ा जीएसटी सुधार है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जीवनरक्षक दवाओं को पूरी तरह कर मुक्त कर दिया गया है। अन्य दवाओं पर कर की दर घटाकर पांच प्रतिशत कर दी गई है। किसानों के लिए उपयोगी वस्तुओं पर भी जीएसटी पांच प्रतिशत या शून्य कर दी गई है।
योगी आदित्यनाथ ने बताया कि अब शिक्षण सामग्री पर जीएसटी की दर 12 प्रतिशत से घटाकर शून्य कर दी गई है। इससे छात्रों और शिक्षा क्षेत्र को सीधा लाभ मिलेगा।
CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जीएसटी एक है लेकिन इसके लाभ अनेक हैं। इन सुधारों से अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी। आम ग्राहक की क्रय शक्ति बढ़ने से बाजार में रौनक लौटेगी और त्योहार उल्लास व उमंग से मनाए जाएंगे। बाजार की मजबूती से खपत और उत्पादन बढ़ेगा और इसका सकारात्मक असर रोजगार पर दिखाई देगा।
योगी आदित्यनाथ ने व्यापक जनहित में जीएसटी सुधार लागू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें
कैसे सुजाता कुशवाहा बनीं मिशन शक्ति का चेहरा, कुपोषित बच्चे को दिया नया जीवन
Mission Shakti 5: महिलाओं के सुरक्षा और सम्मान के लिए यूपी में रैली
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।