दिल्ली ब्लास्ट के बाद यूपी में खलबली: लखनऊ से तब्लीगी जमात के 7 लोग हिरासत में, पूछताछ जारी

Published : Nov 10, 2025, 11:49 PM IST
delhi blast lucknow tablighi jamaat members detained

सार

दिल्ली ब्लास्ट के बाद लखनऊ में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कैसरबाग बस स्टैंड से तब्लीगी जमात के 7 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। सभी के पास पहचान पत्र नहीं था। दिल्ली धमाके में अब तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।

दिल्ली में हुए भीषण ब्लास्ट के बाद राजधानी लखनऊ में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। कैसरबाग बस स्टैंड से पुलिस ने तब्लीगी जमात से जुड़े सात लोगों को हिरासत में लिया है। इन सभी के पास पहचान पत्र नहीं मिलने पर पुलिस ने उन्हें थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि ये सभी लोग हरदोई से लखनऊ पहुंचे थे।

हरदोई से लखनऊ आए थे सभी सात लोग

पुलिस सूत्रों के अनुसार, हिरासत में लिए गए सातों व्यक्ति हरदोई जिले के रहने वाले हैं। वे कथित रूप से तब्लीगी जमात के किसी कार्यक्रम में शामिल होने लखनऊ आए थे। जब पुलिस ने उनसे पहचान पत्र मांगा, तो कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर कैसरबाग थाने में पूछताछ शुरू कर दी है।

जांच एजेंसियां इस बात का भी पता लगा रही हैं कि कहीं इन लोगों का किसी संदिग्ध नेटवर्क से संबंध तो नहीं है। पुलिस की कई टीमें अब हरदोई और लखनऊ के बीच इनके संपर्कों की जांच में जुट गई हैं।

यह भी पढ़ें: दिल दहला देगा दिल्ली धमाके का 6 मिनट का ये Video, सड़क पर बिखरी लाशें

दिल्ली ब्लास्ट में 13 की मौत, हरियाणा नंबर की कार से हुआ धमाका

दिल्ली धमाके में अब तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि दर्जनभर लोग गंभीर रूप से घायल हैं। यह विस्फोट चलती कार में हुआ, जिसका नंबर HR 26 7674 बताया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में कार के मालिक की पहचान नदीम निवासी गुरुग्राम के रूप में की गई है। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास खड़ी लगभग दर्जनभर गाड़ियाँ आग की चपेट में आ गईं। इलाके में कई किलोमीटर तक धमाके की गूंज सुनी गई, जिसके बाद दिल्ली पुलिस और एनएसजी की टीमें मौके पर पहुंचीं।

सीतापुर में भी हाई अलर्ट, रेलवे-बस स्टेशनों पर सघन जांच

दिल्ली ब्लास्ट के बाद यूपी पुलिस ने राज्यभर में अलर्ट जारी कर दिया है। सीतापुर में एसपी अंकुर अग्रवाल के नेतृत्व में रोडवेज और रेलवे स्टेशन पर डॉग स्क्वॉड के साथ चेकिंग अभियान चलाया गया। हर आने-जाने वाले वाहन की जांच की जा रही है और संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है। एसपी ने बताया कि “दिल्ली में धमाके के बाद जिले में हाई अलर्ट जारी है। सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ताकि कोई भी संदिग्ध गतिविधि न हो सके।”

प्रदेशभर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

दिल्ली धमाके के बाद यूपी एटीएस, एसटीएफ और स्थानीय पुलिस सतर्क हो गई हैं। खुफिया विभाग भी अलर्ट पर है। प्रमुख धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल लखनऊ से पकड़े गए लोगों से पूछताछ जारी है और किसी बड़े नेटवर्क की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

यह भी पढ़ें : दिल्ली ब्लास्ट में यूपी का दर्द: अमरोहा के अशोक कुमार की मौत, आगरा-देवरिया के दो लोग घायल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Varanasi Breaking : 250 से ज्यादा बच्चों से हैवानियत करने वाला हैवान गिरफ्तार
मेरठ पुलिस की शर्मनाक हरकत! CCTV में कैद हुआ सच, शव फेंककर भागे सिपाही