
दिल्ली में हुए भीषण ब्लास्ट ने राजधानी को दहला दिया है। पुलिस के मुताबिक इस धमाके में 8 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
मरने वालों में अमरोहा जिले के हसनपुर निवासी अशोक कुमार शामिल हैं। वहीं देवरिया के शिवा जायसवाल और आगरा के पप्पू घायल बताए जा रहे हैं। दोनों का दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिवारों को हादसे की सूचना दे दी गई है और प्रशासन की टीमें लगातार संपर्क में हैं।
यह भी पढ़ें: Delhi Blast: जिस i20 कार में हुआ धमाका वो सलमान की निकली, गाड़ी नंबर हरियाणा का
दिल्ली पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है और जांच एजेंसियों की कई टीमें मौके पर पहुंची हैं। ब्लास्ट के पीछे की साजिश का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम सैंपल जुटा रही है। अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में विस्फोटक सामग्री के इस्तेमाल की आशंका है।
दिल्ली धमाके के बाद यूपी के कई जिलों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। आगरा की जामा मस्जिद और ताजमहल के आसपास भारी फोर्स तैनातकी गई है। पुलिस कमिश्नर खुद हालात की निगरानी कर रहे हैं। वाहनों की चेकिंग तेज कर दी गई है, कारों की डिग्गी और सीटों तक की जांच की जा रही है।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने मीडिया को बताया कि यह एक गंभीर मामला है और हर एंगल से जांच की जा रही है। आतंकी साजिश की संभावना से इनकार नहीं किया गया है। उन्होंने कहा, “जो भी इस वारदात में शामिल होगा, उसे किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा।”
ब्लास्ट की खबर फैलते ही सोशल मीडिया पर भी हड़कंप मच गया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत 112 नंबर पर दें।
यह भी पढ़ें: दिल दहला देगा दिल्ली धमाके का 6 मिनट का ये Video, सड़क पर बिखरी लाशें
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।