दिल्ली कार ब्लास्ट में इस्तेमाल हुई हुंडई i20 सलमान के नाम पर रजिस्टर्ड थी, जिसे उसने पुलवामा के तारिक को बेचने का दावा किया है। पुलिस मौजूदा मालिक का पता लगा रही है। धमाके में अब तक 8 लोगों की मौत हुई है, जबकि 24 लोग घायल हैं।
Delhi Car Blast: दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस हुंडई i20 कार में धमाका हुआ वो सलमान S/O शाहिद नाम के शख्स पर रजिस्टर्ड थी। पुलिस ने सलमान को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। सलमान का कहना है कि उसने ये गाड़ी कुछ समय पहले पुलवामा के तारिक को बेच दी थी। अब इस केस में गाड़ी के मौजूदा मालिक का पता लगाने के लिए पुलिस की टीमें RTO से बात कर रही हैं। आरटीओ के रिकॉर्ड्स के आधार पर कार को बेचने और किसी दूसरे के नाम पर ट्रांसफर कराने का पता चलेगा। एक चश्मदीद ने बताया कि गाड़ी का नंबर HR-26-7674 है। 20 सितंबर 2025 को फरीदाबाद में गलत पार्किंग के लिए इस कार का चालान किया गया था। बता दें कि सलमान गुरुग्राम के शांतिनगर में किराए से रहता था।
धमाके में अब तक 8 की मौत, 24 घायल
दिल्ली कार बम धमाके में अब तक 8 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 24 लोग घायल हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने खुद एलएनजेपी अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की। इसके बाद वो लाल किले के पास स्थित घटनास्थल पर भी पहुंचे। बता दें कि जिस कार के पिछले हिस्से में धमाका हुआ, उसमें तीन लोग सवार थे। ये गाड़ी पेट्रोल वैरिएंट थी, जिसमें पीछे की ओर सीएनजी किट भी लगी थी।
1 मृतक की पहचान हुई, घायलों में सबसे ज्यादा दिल्ली के
मृतकों में एक शख्स की पहचान अशोक के रूप में हुई है, जो अमरोहा का रहनेवाला था। वहीं, घायलों में 14 लोग दिल्ली के, 4 यूपी के और 1 उत्तराखंड से है। घायलों को लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि धमाका इतना तगड़ा था कि आसपास की स्ट्रीट लाइट्स भी डैमेज हो गईं हैं। जो लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं, उनसे शुरुआती इलाज के बाद पूछताछ की जाएगी ताकि कुछ सुराग मिल सके।
दिल्ली, मुंबई, हरियाणा, यूपी, राजस्थान में हाई अलर्ट
दिल्ली बम धमाके के बाद राजधानी समेत हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर जिलों में विशेष तौर पर अलर्ट रहने के लिए सभी कलेक्टर और एसपी को खास निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा मुंबई, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के शहरों को भी अलर्ट पर रखा गया है। यूपी में सभी बड़े धार्मिक स्थलों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। भीड़-भाड़ वालों इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है।
