"बिलाल खान कनेक्शन" से खुला आतंकी नेटवर्क? यूपी एटीएस की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी!

Published : Nov 11, 2025, 02:58 PM IST
delhi blast up ats raid bilal khan terror link

सार

दिल्ली के लालकिले के पास हुए कार ब्लास्ट के बाद यूपी एटीएस ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में छापेमारी की है। सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर से 7 युवकों को हिरासत में लिया गया है। बिलाल खान कनेक्शन से खुल रहे नए राज़।

दिल्ली के लालकिले के पास हुए कार ब्लास्ट के बाद उत्तर प्रदेश की सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। सुबह होते ही यूपी एटीएस ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में छापेमारी शुरू कर दी। सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर में एटीएस की टीमें लगातार रेड कर रही हैं। इस दौरान सात युवकों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।

बिलाल खान से जुड़े तार, बढ़ी जांच की रफ्तार

सूत्रों के अनुसार, दिल्ली ब्लास्ट के बाद जिन संपर्कों की जांच हो रही है, उनमें फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल का सदस्य आदिल मुख्य संदिग्ध है। आदिल के करीबियों से पूछताछ के दौरान बिलाल खान का नाम सामने आया, जिसे कुछ दिन पहले एटीएस ने गिरफ्तार किया था। जांच में यह सामने आया है कि बिलाल खान पाकिस्तानी हैंडलर से संपर्क में था। उसके मोबाइल से करीब 4000 संदिग्ध नंबर बरामद किए गए हैं। अब एटीएस उन सभी लोगों की तलाश में है जो बिलाल के संपर्क में थे।

यह भी पढ़ें: दिल्ली ब्लास्ट ने हिला दिया देश, अब यूपी में मिला हैरान कर देने वाला लिंक!

दिल्ली ब्लास्ट में इस्तेमाल हुआ अमोनियम नाइट्रेट और फ्यूल ऑयल

जांच एजेंसियों को धमाके के दौरान इस्तेमाल किए गए विस्फोटक के नमूनों से महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। सूत्रों का कहना है कि इस ब्लास्ट में अमोनियम नाइट्रेट, फ्यूल ऑयल और डेटोनेटर का इस्तेमाल किया गया। सुरक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक, जब अमोनियम नाइट्रेट को फ्यूल ऑयल के साथ मिलाया जाता है तो यह एक अत्यंत शक्तिशाली विस्फोटक बन जाता है। वर्तमान में फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल से जुटाए गए सबूतों की बारीकी से जांच की जा रही है।

लालकिले के पास ब्लास्ट से मचा हड़कंप

सोमवार शाम दिल्ली के लालकिला मेट्रो स्टेशन के पास स्थित गौरी शंकर मंदिर के पास एक कार में जोरदार विस्फोट हुआ था। धमाका इतना भीषण था कि आसपास खड़ी कई गाड़ियां इसकी चपेट में आ गईं। इस हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई घायल अस्पतालों में भर्ती हैं। ब्लास्ट के बाद मौके पर आग लग गई थी, जिसे फायर ब्रिगेड की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू में किया। फिलहाल दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम और एनआईए की टीम घटनास्थल पर मौजूद हैं और जांच में जुटी हुई हैं।

प्रदेश में हाई अलर्ट, खुफिया एजेंसियां सक्रिय

दिल्ली ब्लास्ट के बाद उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों की सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी राज्य के सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए हैं। मेट्रो, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें: अमरोहा के दो दोस्तों की दोस्ती, जो दिल्ली लाल किले के पास मौत की कहानी बन गई!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम?
एग्जाम हॉल में अचानक गिर पड़ा छात्र… कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई सांसें, वजह...?