“बहू देखने गया था, लेकिन समधन से कर बैठा प्यार”- थाने पहुंचा अनोखा प्रेम प्रसंग

Published : Nov 11, 2025, 01:51 PM IST
father fell in love with samdhan kaushambi news

सार

कौशांबी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां बेटे के लिए बहू देखने गया पिता अपनी होने वाली समधन से ही प्यार कर बैठा। मामला थाने पहुंचा तो पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता कराया। जानिए पूरी कहानी।

कहते हैं प्यार की कोई उम्र नहीं होती, और न ही इसके रास्ते तय होते हैं। लेकिन जब प्यार समाज की मर्यादाओं से टकरा जाए, तो वह कहानी बन जाती है चर्चा का विषय। उत्तर प्रदेश के कौशांबी से ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पिता अपने बेटे के लिए बहू देखने गया और अपनी होने वाली समधन से ही प्यार कर बैठा। जब सच सामने आया, तो दोनों परिवारों में हड़कंप मच गया।

बहू देखने गया, समधन से दिल लगा बैठा

यह मामला फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। यहां रहने वाला एक व्यक्ति अपने बेटे के लिए रिश्ता देखने कौशांबी जिले के महेवाघाट कोतवाली क्षेत्र के एक गांव गया था। रिश्ता देखने के दौरान उसकी मुलाकात अपने बेटे की होने वाली समधन से हुई। बातचीत के सिलसिले में धीरे-धीरे दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ने लगीं और ये रिश्ता एक ऐसे मोड़ पर पहुंच गया, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी, दोनों एक-दूसरे से प्यार कर बैठे।

यह भी पढ़ें: दिल्ली ब्लास्ट ने हिला दिया देश, अब यूपी में मिला हैरान कर देने वाला लिंक!

पत्नी को पता चला तो मचा बवाल, थाने में घंटों चली समझाइश

काफी दिनों तक यह रिश्ता छिपा रहा, लेकिन जब व्यक्ति की पत्नी को बात का अंदाज़ा हुआ तो घर में झगड़ा शुरू हो गया। स्थिति बिगड़ती देख महिला ने मंझनपुर महिला थाने में जाकर अपने पति के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करा दी। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों पक्षों को थाने बुलाया।

मामले की जांच कर रहीं महिला थाना प्रभारी नीलम राघव और महिला आरक्षी विद्या यादव ने दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर लंबी बातचीत की। आखिरकार समझाइश और परिवारिक प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। यह तय हुआ कि बेटे की शादी अब उस घर में नहीं होगी और न ही व्यक्ति व समधन भविष्य में किसी प्रकार का संबंध रखेंगे।

गांव में चर्चा का विषय बना अनोखा प्रेम प्रसंग

यह अजीबो-गरीब मामला अब दोनों जिलों में चर्चा का केंद्र बन गया है। गांव के लोग इसे प्यार की हद से आगे निकल जाने वाली कहानी बता रहे हैं। वहीं, कई लोग इस रिश्ते को सामाजिक मर्यादाओं के खिलाफ मान रहे हैं। पुलिस ने दोनों परिवारों को आपसी सहमति से शांत करा दिया है, लेकिन यह घटना आने वाले दिनों तक इलाके में चर्चा का विषय बनी रहेगी।

यह भी पढ़ें: अमरोहा के दो दोस्तों की दोस्ती, जो दिल्ली लाल किले के पास मौत की कहानी बन गई!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम?
एग्जाम हॉल में अचानक गिर पड़ा छात्र… कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई सांसें, वजह...?