दिल्ली धमाके के बाद जांच एजेंसियों की नजर अब उत्तर प्रदेश पर है। लखीमपुर खीरी और लखनऊ से आतंकी नेटवर्क के तार जुड़ने से हड़कंप मच गया है। गुजरात एटीएस ने तीन संदिग्ध पकड़े, जबकि कश्मीर पुलिस ने लखनऊ की महिला डॉक्टर को गिरफ्तार किया।

लखनऊ। दिल्ली में हुए धमाके के बाद अब जांच एजेंसियों की नजरें उत्तर प्रदेश पर टिक गई हैं। जांच में सामने आए नए खुलासों ने यूपी के दो जिलों लखनऊ और लखीमपुर खीरी को सीधे आतंक नेटवर्क के शक के दायरे में ला दिया है। अहमदाबाद से गिरफ्तार तीन संदिग्धों में एक लखीमपुर के निघासन इलाके का युवक निकला है, जबकि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लखनऊ की एक महिला डॉक्टर को हथियारों के मामले में गिरफ्तार किया है। दोनों घटनाओं के बीच मिली कड़ियां सुरक्षा एजेंसियों के लिए नए सिरदर्द बन गई हैं।

गुजरात एटीएस ने पकड़ा लखीमपुर का सोहेल

गुजरात एटीएस ने बीते रविवार को अहमदाबाद से आईएसकेपी (ISKP) मॉड्यूल से जुड़े तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया था। इनमें से एक आरोपी मोहम्मद सोहेल, लखीमपुर खीरी जिले के निघासन तहसील के झाला गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। सोहेल तीन साल पहले मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कस्बे के जामिया दारुल उलूम अजीजिया मदरसे में हाफिज की पढ़ाई के लिए गया था। परिवार के अनुसार, वह आर्थिक रूप से कमजोर है। पिता सलीम ट्रैक्टर मैकेनिक हैं, जबकि बड़ा भाई तमिलनाडु में कपड़ा फैक्ट्री में काम करता है।

परिवार ने बताया कि सोहेल आखिरी बार जून में घर आया था और जुलाई में वापस पढ़ाई के लिए चला गया था। एक सप्ताह पहले उसने फोन पर बताया था कि वह "किसी काम से गुजरात" जा रहा है।

यह भी पढ़ें: श्रीनगर से MBBS-फरीदाबाद में डॉक्टरी, कौन है दिल्ली को दहलाने वाला उमर मोहम्मद

मुजफ्फरनगर में बनी थी कड़ी, शामली का सुलेमान भी शामिल

गुजरात एटीएस के अनुसार, इस मॉड्यूल में सोहेल के साथ शामली के चरन गांव का सुलेमान शेख भी शामिल है। दोनों की मुलाकात उसी मदरसे में हुई थी। जांच एजेंसियों को शक है कि इन्हीं दोनों के जरिए अहमदाबाद में सक्रिय मॉड्यूल को यूपी से संपर्क मिला।

लखनऊ से गिरफ्तार महिला डॉक्टर

उधर, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लखनऊ के लालबाग इलाके की डॉक्टर शाहीन शाहिद को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, उनकी कार से राइफल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। यह वही कार है जो हाल ही में श्रीनगर में एक संदिग्ध ठिकाने से जब्त की गई थी।

सूत्रों के अनुसार, डॉक्टर शाहीन की कार डॉ. मुजामिल नामक व्यक्ति इस्तेमाल करता था, जो लंबे समय से आतंकी संगठनों से संपर्क में था। शाहीन और मुजामिल एक-दूसरे को जानते थे और कई बार साथ देखे गए थे। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या डॉक्टर शाहीन को इस बात की जानकारी थी कि उनकी कार का उपयोग हथियारों की ढुलाई में हो रहा था।

उत्तर प्रदेश में बढ़ती आतंकी हलचल

जांच एजेंसियों के मुताबिक, हाल के महीनों में यूपी के कुछ जिलों में आतंकी संगठनों ने अपनी जड़ें फैलाने की कोशिश की है। लखीमपुर, सिद्धार्थनगर और श्रावस्ती जैसे सीमावर्ती जिलों में ऑनलाइन माध्यम से युवाओं को बरगलाने की साजिशें देखी जा रही हैं।

परिवार का दावा – ‘सोहेल निर्दोष है’

जब मीडिया टीम लखीमपुर के सिंगाही गांव पहुंची, तो घर के बाहर एक छोटी सी दुकान पर तस्बीह, टोपी और धार्मिक किताबें रखी थीं। अंदर बीमार पिता सलीम और मां रुखसाना बैठे मिले। रुखसाना ने कहा, “बेटा पढ़ने गया था, कभी किसी गलत रास्ते पर नहीं गया। एक हफ्ता पहले फोन करके कहा था कि सर्दी के कपड़े लेने हैं, पैसे भेज दो। वह फरवरी में लौटने वाला था। हमें समझ नहीं आ रहा कि वह अहमदाबाद कैसे पहुंच गया।” पिता सलीम ने कहा, “हमारा बेटा किसी साजिश में फंस गया है, वह आतंकी नहीं हो सकता।”

सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश

दिल्ली धमाके के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशभर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री ने डीजीपी राजीव कृष्ण से स्थिति की पूरी जानकारी ली और राज्य को हाई अलर्ट पर रखने का आदेश दिया।

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद जारी निर्देशों में कहा गया है—

  • सभी वरिष्ठ अधिकारी फील्ड में रहकर बाजारों, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों का निरीक्षण करें।
  • भीड़भाड़ वाले इलाकों में गश्त और चेकिंग बढ़ाई जाए।
  • वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की सघन तलाशी की जाए।
  • मेट्रो, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, मॉल और सिनेमा हॉल की सुरक्षा मजबूत की जाए।
  • एटीएस, क्यूआरटी, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड को अलर्ट पर रखा जाए।
  • सीसीटीवी फुटेज की निगरानी और रीयल-टाइम विश्लेषण किया जाए।
  • सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई हो।
  • यूपी 112 की गाड़ियां लगातार पेट्रोलिंग पर रहें।

यह भी पढ़ें: Delhi Bomb Blast Case: फ्यूल ऑयल, अमोनियम नाइट्रेट और डेटोनेटर का हुआ इस्तेमाल