
अमरोहा। राजधानी दिल्ली के लालकिले के पास सोमवार शाम हुआ धमाका न सिर्फ शहर को दहला गया, बल्कि अमरोहा के दो परिवारों पर भी गम का पहाड़ टूट पड़ा। इस विस्फोट में हसनपुर क्षेत्र के लोकेश अग्रवाल और मंगरोला गांव के अशोक गुज्जर की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों जिगरी दोस्त थे और संयोग ऐसा कि जिस वक्त दोनों मिलने वाले थे, उसी समय धमाका हो गया।
ज़ी न्यूज़ में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, 52 वर्षीय लोकेश अग्रवाल, जो रहरा अड्डा, हसनपुर के रहने वाले थे और खाद विक्रेता थे, सोमवार को अपनी बीमार समधन को देखने दिल्ली के एक अस्पताल गए थे। वहीं उनके बचपन के दोस्त अशोक गुज्जर, दिल्ली परिवहन निगम (DTC) में बस कंडक्टर थे और मंगरोला गांव के निवासी थे। अस्पताल से लौटते समय लोकेश ने अशोक को फोन कर कहा – “चलो, लालकिला मेट्रो स्टेशन के पास मिलते हैं।” मगर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। दोनों दोस्तों की यह मुलाकात जिंदगी की आखिरी मुलाकात बन गई।
यह भी पढ़ें: दिल्ली ब्लास्ट के बाद यूपी में खलबली: लखनऊ से तब्लीगी जमात के 7 लोग हिरासत में, पूछताछ जारी
लालकिला मेट्रो स्टेशन के पास जैसे ही दोनों मिलने वाले थे, अचानक जोरदार धमाका हुआ। धमाके की तीव्रता इतनी थी कि आसपास अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कुछ ही क्षणों में सब कुछ धुएं और चीख-पुकार में बदल गया। दोनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई।
मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव दिल्ली से अमरोहा पहुंचे। सबसे पहले लोकेश अग्रवाल का पार्थिव शरीर रहरा अड्डा पहुंचा, कुछ ही देर बाद अशोक गुज्जर का शव मंगरोला गांव लाया गया। दोनों घरों में चीख-पुकार मच गई। परिजनों और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल था। पूरा इलाका शोक में डूब गया, सड़कें लोगों से भर गईं, हर आंख नम थी।
रहरा अड्डा और मंगरोला गांव में सैकड़ों लोग अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। दोनों दोस्तों की जोड़ी, जो हर खुशी-दुख में साथ नजर आती थी, अब आखिरी यात्रा में भी एक साथ चली गई। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने परिजनों को सांत्वना दी और कहा कि यह घटना पूरे जिले के लिए एक गहरी क्षति है।
लालकिले के पास हुई वह मुलाकात, जो कभी दोस्ती की मिसाल बनने वाली थी, अब हमेशा के लिए दर्द की कहानी बन गई। दोनों परिवारों ने सरकार से मांग की है कि दोषियों की जल्द से जल्द पहचान की जाए और पीड़ित परिवारों को उचित सहायता मिले।
यह भी पढ़ें: दिल्ली ब्लास्ट ने हिला दिया देश, अब यूपी में मिला हैरान कर देने वाला लिंक!
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।