UP: सुबह-सुबह मंदिर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, देवी मां के चरणों में झुकाया शीश

Published : Nov 11, 2025, 11:43 AM IST
yogi adityanath balrampur visit mata pateshwari temple cow seva

सार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर के मां पाटेश्वरी शक्तिपीठ में पूजा-अर्चना की और गोशाला में गायों की सेवा की। उन्होंने मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। दौरा भक्ति और सेवा से परिपूर्ण रहा।

बलरामपुर। सुबह की पहली किरणों के साथ जब पूरा शहर अभी नींद से जाग ही रहा था, तभी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आदिशक्ति मां पाटेश्वरी शक्तिपीठ में पहुंचकर श्रद्धा से सिर झुकाते दिखाई दिए। उन्होंने देवी के चरणों में नमन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और जनता के कल्याण की कामना की। मंदिर परिसर में मंत्रोच्चार के बीच मुख्यमंत्री ने पूजा-अर्चना की और इसके बाद गोशाला जाकर गायों की सेवा भी की।

मां पाटेश्वरी के दरबार में मुख्यमंत्री ने झुकाया शीश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार सुबह मां पाटेश्वरी शक्तिपीठ पहुंचे, जहां उन्होंने विधिविधान से पूजा की। देवी की आराधना के दौरान उन्होंने प्रदेश की शांति, समृद्धि और नागरिकों के अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना की। इस दौरान मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही और स्थानीय भक्तों में उत्साह देखने को मिला।

यह भी पढ़ें: दिल्ली ब्लास्ट के बाद यूपी में खलबली: लखनऊ से तब्लीगी जमात के 7 लोग हिरासत में, पूछताछ जारी

मंदिर परिसर का निरीक्षण और व्यवस्थाओं का जायजा

पूजा-अर्चना के पश्चात मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं, सफाई और भक्तों के लिए की गई सुविधाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने मंदिर प्रशासन को निर्देश दिए कि दर्शन-पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

गोशाला में गायों की सेवा

मुख्यमंत्री इसके बाद गोशाला पहुंचे, जहां उन्होंने गायों को हरा चारा और गुड़ खिलाया। मुख्यमंत्री ने गोसेवा को भारतीय संस्कृति की आत्मा बताया और कहा कि “गाय हमारी परंपरा, अर्थव्यवस्था और आस्था तीनों की प्रतीक हैं।” उन्होंने गोशाला की व्यवस्था की भी सराहना की और वहां कार्यरत लोगों से संवाद किया।

जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों से मुलाकात

मुख्यमंत्री ने मंदिर भ्रमण के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से मुलाकात की। उन्होंने लोगों से क्षेत्र की समस्याओं और विकास कार्यों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आमजन के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है और प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं।

दो दिवसीय दौरे पर बलरामपुर में हैं मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर बलरामपुर पहुंचे थे। वे यहां ब्रह्मलीन महंत योगी महेंद्रनाथ जी महाराज की 25वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए। मंगलवार सुबह देवी आराधना के साथ उनके कार्यक्रमों का दूसरा दिन प्रारंभ हुआ।

यह भी पढ़ें: दिल्ली ब्लास्ट ने हिला दिया देश, अब यूपी में मिला हैरान कर देने वाला लिंक!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम?
एग्जाम हॉल में अचानक गिर पड़ा छात्र… कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई सांसें, वजह...?