हफ्ते में 5 दिन चलेगी दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस, इन खास सुविधाओं के साथ ट्रेन को दिया गया नया रूप

Published : Mar 13, 2023, 05:58 PM IST
Vande Bharat Express

सार

नई दिल्ली-वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अब सप्ताह में चार दिन की जगह पांच दिन चलेगी। इसके साथ ही अतिरिक्त सुविधाओं के साथ नया रूप भी दिया गया है।

लखनऊ: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए उन्हें बेहतर सुविधा देने के लिए बड़ा फैसला किया है। दरअसल रेलवे विभाग ने दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हफ्ते में चार की जगह पांच दिन चलने की मंजूरी दे दी है। जो पहले चार दिन चलती थी उसको अतिरिक्त सुविधाओं के साथ नया रूप दिया गया है ताकी यात्रियों को रेलवे की बेहतर सुविधाएं मिल सकें। ऐसा बताया जा रहा है कि अब ट्रेन के इसी हफ्ते से फेरे भी बढ़ाए जाएंगे। तीन साल से लगातार चल रही इस ट्रेन का हाल ही में पूरा कायाकल्प भी हुआ है।

कायाकल्प के बाद जोड़े गए ट्रेन में कई फीचर

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के 5,000 किलोमीटर की दौड़ पूरी करने के बाद निर्धारित ओवरहाल किया गया था और अब यह सेवा में वापस आ गया है। ट्रेन का कायाकल्प के बाद ट्रेन में कई नए फीचर जोड़े गए हैं। मिल रही जानकारी के अनुसार दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस कायाकल्प के बाद यात्रियों को अच्छी सुविधाएं देने के लिए ट्रेन में कई नए फीचर भी जोड़े गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि वंदे भारत ट्रेनों के दूसरे संस्करण को 5,000 किमी के बजाय 10,000 किमी की दौड़ के बाद पूर्ण ओवरहाल की आवश्यकता होगी।

कई जगहों पर दिन भर चलती है वंदे भारत ट्रेन

वंदे भारत ट्रेनों का दूसरा संस्करण अधिक आधुनिक है और पहली दो ट्रेनों को चलाने से प्राप्त हुए अनुभव के आधार पर कई बदलाव भी किए गए हैं। इसी तरह से एक ट्रेन वर्तमान में हिमाचल प्रदेश में दिल्ली और ऊना के बीच चल रही है। फिलहाल वंदे भारत ट्रेनें दिन भर चलती हैं और कोई अतिरिक्त ट्रेन अलग से नहीं है। बता दें कि दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मुंबई और गांधीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के बाद दूसरी सबसे लोकप्रिय ट्रेन है।

साल 2019 को चली थी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

आपको बता दें कि देश में पहली वंदे भारत एक्सप्रस ट्रेन 18 फरवरी 2019 को नई दिल्ली से वाराणसी रूट पर चली थी। यह ट्रेन नई दिल्ली-वाराणसी की दूरी उसी रूट की अन्य ट्रेनों की तुलना में तीन घंटे पहले तय करती है। वाराणसी से नई दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का चेयर कार का किराया 1750 रुपए, एग्जीक्यूटिव कार का किराया 3025 रुपए, नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस की चेयर कार का पूरा किराया 1805 रुपए है जबकि एक्जीक्यूटिव कार का किराया 2394 रुपए है।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जानिए क्यों याचिका को किया गया खारिज

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए