पति-पत्नी को दी तालिबानी सजा, दिल-दहला देगी यूपी की ये घटना, देखें वीडियो

Published : Sep 18, 2024, 05:06 PM IST
Deoria

सार

उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक महिला और उसके पति को ग्रामीणों ने चोरी के शक में बंधक बनाकर तालिबानी सजा दी। महिला को पेड़ से बांधकर गर्म सलाख से दागा गया, वहीं उसके पति के साथ भी मारपीट की गई। 

देवरिया. उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक महिला और उसके पति को ग्रामीणों ने तालिबानी सजा दी है, दिल दहला देने वाली इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि महिला को चोरी के शक में पकड़कर पेड़ से बांध दिया और उसे लोहे की गर्म सलाख से दागा, उसका पति जब बचाने के लिए आया, तो उसे भी पेड़ से बांधकर मारपीट की गई। 

 

 

चोरी के शक में तालिबानी सजा

जानकारी के अनुसार- एक महिला को चोरी के शक में लोगों ने पेड़ से बांधकर लोहे की गर्म रॉड से दागा, जब महिला का पति उसे बचाने के लिए पहुंचा, तो उसे भी पेड़ से बांधकर मारपीट की गई। इस घटना का कुछ लोगों ने वीडियो भी बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इसके बाद पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

महिला के ससुर ने की शिकायत

इस मामले में महिला के ससुर ने सरोली थाना क्षेत्र में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई और बताया कि उनकी बहू संजू देवी मानसिक रूप से बीमार है, जिसे परसा क्षेत्र में स्थित गांव के निवासी कमलेश यादव पूछताछ करने के लिए ले गया और उसे पेड़ से बांधकर गर्म रॉड से पैरों में दागा, जब उसका बेटा उसे छुड़ाने गया तो उसे भी पेड़ से बांधकर पीटा गया। इस मामले में पुलिस ने कहा है कि परिजन की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

यह भी पढ़ें : पति के जाते ही देवर को खुश कर रही थी बीवी, आधी रात को कमरे से आने लगी थी आवाजें

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अनुपम खेर की IndiGo फ्लाइट हुई रद्द, बताई दादा जी सलाह..ऐसे में क्या करें?
यमुना एक्सप्रेसवे पर मौत का तांडव, मरने वालों की संख्या 13 पहुंची, 79 घायल