अलविदा हीमैन..धर्मेंद्र के जाने से राजनेता भी दुखी, योगी से फणडवीस तक ने यूं दी श्रद्धांजलि

Published : Nov 24, 2025, 05:05 PM IST
Dharmendra latest update news

सार

Dharmendra Passes Away: अपनी अद्भुत प्रतिभा, सादगी और जीवंत अभिनय से करोड़ों दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अब नहीं रहे। उनके निधन पर सीएम योगी समेत कई राजनेताओं शोक जताया है।

बेहतरीन इंसान और उससे भी कहीं ज्यादा शानदार एक्टिंग के लिए अपनी अदाकारी का लोहा मनवाले वाले सुपरस्टार धर्मेंद्र निधन हो गया। वह सोमवार को 89 साल की उम्र में करोड़ों भारतीय फैन्स को रुलाकर अलविदा कह गए। उनके जाने से हर तरफ शोक का माहौल है। फिल्मी दुनिया से लेकर सियासत तक के लोग दुखी हैं। सभी अपने स्टार को याद कर विनम्र श्रद्धांजलि दे रहे हैं। तो आइए जानते हैं सीएम योगी से लेकर देवेंद्र फडणवीस और मोहन यादव तक किसने किन शब्दों में इस महानायक को श्रद्धांजलि दी।

सीएम योगी ने धर्मेंद्र को यूं दी श्रद्धांजलि

सीएम योगी ने सबसे पहले एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा-लोकप्रिय फिल्म अभिनेता श्री धर्मेंद्र जी का निधन अत्यंत दुःखद एवं कला व फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को सद्गति तथा शोकाकुल परिजनों एवं उनके प्रशंसकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

 

 

CM मोहन यादव ने भी दी श्रद्धांजलि

भारतीय सिनेमा के महान अभिनेता श्री धर्मेन्द्र जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। सिनेमा जगत को समृद्ध करने में उनका अद्वितीय योगदान और अभिनय सदैव अविस्मरणीय रहेगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिजनों व प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति!

महाराष्ट्र के सीएम भी धर्मेंद्र के जाने से दुखी

भारतीय सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता एवं ‘बॉलीवुड के 'ही-मैन'' के रूप में मशहूर श्री धर्मेंद्र देओल जी के निधन की खबर से स्तब्ध हूँ। 'शोले', 'धरम वीर', 'चुपके-चुपके', 'मेरा गांव मेरा देश', 'प्रतिज्ञा', 'सीता और गीता', 'गुलामी', 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय से उन्होंने दर्शकों के दिलों पर सालों तक राज किया। एक ही वर्ष में 9 हिट फ़िल्में देने का रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज है। इन फिल्मों में उनके संवाद आज भी हमारे ज़ेहन में हैं और हमेशा रहेंगे। उनके जाने से भारतीय कला क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार, परिचितों और उनसे जुड़े सभी लोगों को यह दर्द सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति

 

 

राजस्थान के सीएम भजनलाल ने दी श्रद्धांजलि

प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता, पद्म भूषण से सम्मानित एवं बीकानेर के पूर्व सांसद धर्मेंद्र जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है।अपने शानदार अभिनय और सरल स्वभाव के माध्यम से धर्मेंद्र जी ने भारतीय सिनेमा को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया। उनका सिनेमा जगत में योगदान और व्यक्तित्व सदैव प्रेरणा देता रहेगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों व प्रशंसकों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!

शिवराज सिंह चौहान भी धर्मेंद्र के जाने से दुखी

भारतीय सिनेमा के महान अभिनेता और सबके प्रिय कलाकार धर्मेंद्र जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। उन्होंने अपनी अद्भुत प्रतिभा, सादगी और जीवंत अभिनय से करोड़ों दर्शकों के हृदय में अमिट स्थान बनाया। उनका जाना भारतीय फिल्म जगत के एक स्वर्ण युग का अंत है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिजनों व प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति दें। विनम्र श्रद्धांजलि!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कौन हैं शालिनी यादव? पीएम मोदी के खिलाफ लड़ चुकी, अब सेक्स रैकेट केस में नाम!
लखनऊ वालों के लिए खुशखबरी! इस दिन शुरू होगी सहारनपुर वंदे भारत, होगा सुपरफास्ट सफर