Ind vs Aus मैच के दौरान मो. शमी की ड्रिंक को लेकर बवाल मचा हुआ है। इस मामले में मौलाना का बयान सामने आया और उन्होंने शमी को मुजरिम तक कह डाला । बरेली के मौलाना शाहबुद्दीन रजवी ने कहा कि रोजा न रखकर मो. शमी ने गुनाह किया है। इसी के साथ तमाम अन्य बातें भी जमकर सुनाई गईं।