
बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गोल्डी बरार और रोहित गोदारा गिरोह से जुड़े चार बदमाश पुलिस के शिकंजे में आ गए हैं। वहीं इस गैंग का सरगना रविंद्र पुलिस की गोली से ढेर हो चुका है।
पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को शाही थाना क्षेत्र के दुनका-बिहारीपुर रोड स्थित किच्छा नदी पुल पर घेराबंदी कर दो बदमाशों को पकड़ लिया। इनमें राजस्थान निवासी रामनिवास और हरियाणा निवासी अनिल शामिल हैं। मुठभेड़ के दौरान रामनिवास के पैर में गोली लगी। दोनों नेपाल भागने की फिराक में थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। रामनिवास पर 25 हजार रुपये का इनाम भी था।
यह भी पढ़ें: लखनऊ वालों के लिए खुशखबरी! अब तहसील-जलकल के चक्कर खत्म, LDA की नई डिजिटल सेवा शुरू
उधर, दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार सुबह ही बागपत के रहने वाले दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया। दोनों को सोशल मीडिया के जरिए गिरोह में शामिल किया गया था। आरोप है कि गैंग के सदस्य अरुण ने उन्हें अभिनेत्री के घर पर गोली चलाने का टास्क दिया था। इसके लिए 4 से 5 लाख रुपये में सौदा तय हुआ था।
दिल्ली पुलिस की जांच में सामने आया कि दोनों नाबालिगों ने 11 सितंबर की सुबह दिशा पाटनी के घर पर पहली बार 2-3 गोलियां चलाईं, लेकिन परिवार को भनक तक नहीं लगी। इसके बाद दूसरे दिन गैंग लीडर रविंद्र और उसके साथी ने 10-15 राउंड फायरिंग की। इन घटनाओं को लेकर बरेली पुलिस ने एक ही एफआईआर दर्ज की है।
गैंग का लीडर रविंद्र पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि पहली रेकी के लिए रामनिवास को भेजा गया था, लेकिन उसने सही मकान चिन्हित नहीं किया। उसकी इस गलती पर रविंद्र भड़क गया और उसे गिरोह से हटाने का आदेश दे दिया। यही चूक रामनिवास की जान बचा गई।
सोनीपत से मिली सीसीटीवी फुटेज और होटल आईडी के जरिए पुलिस ने पांचवें आरोपी रामनिवास की पहचान की। जांच में सामने आया कि बदमाशों ने 10 सितंबर को बरेली में एंट्री की थी। उसी दौरान वह झुमका चौराहे पर रुककर सो गया और बाद में साथी शूटरों से अलग हो गया।
बागपत के दोनों नाबालिग शूटरों पर एडीजी जोन रमित शर्मा ने एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। बरेली पुलिस ने दिल्ली पुलिस से संपर्क कर दोनों का बी वारंट लेने की तैयारी शुरू कर दी है। कस्टडी रिमांड में लेकर पुलिस उनसे और खुलासे करने की कोशिश करेगी।
यह भी पढ़ें: LDA ने उठाया सख्त कदम, लखनऊ के खाली प्लॉट्स होंगे नीलाम, एक क्लिक में जानें सब कुछ
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।