LDA ने उठाया सख्त कदम, लखनऊ के खाली प्लॉट्स होंगे नीलाम, एक क्लिक में जानें सब कुछ

Published : Sep 20, 2025, 12:20 PM IST
lucknow lda illegal plot eviction auction news

सार

LDA Illegal Plot Eviction: लखनऊ में एलडीए ने अवैध कब्जों को हटाने का अभियान शुरू किया। पॉलिटेक्निक चौराहे, गोमतीनगर और विभूति खंड के खाली प्लॉट्स पर चल रहे अवैध कारोबार और झुग्गियों को हटाकर इन्हें ई-नीलामी के लिए तैयार किया जाएगा।

क्या आपने कभी सोचा है कि शहर के बीचों-बीच खाली पड़े प्लॉट्स पर अचानक झुग्गियां, कबाड़ या कारोबार खड़ा हो जाए, और सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया जाए? लखनऊ में बिल्कुल ऐसा ही हुआ है। लेकिन अब एलडीए ने सख्त कदम उठाया है, कब्जे हटेंगे और प्लॉट्स नीलामी के जरिए नए मालिकों को मिलेंगे। आइए जानते हैं पूरी खबर।

पॉलिटेक्निक चौराहे के पास दो प्लॉट पर कब्जा

लखनऊ के पॉलिटेक्निक चौराहे के पास दो प्लॉट्स पर अवैध कब्जे मिले हैं। जांच में पता चला कि ये दोनों प्लॉट पहले ही नीलाम किए जा चुके थे, लेकिन आवंटियों ने अब तक रजिस्ट्री नहीं कराई। इस पर एलडीए ने नोटिस जारी करने की तैयारी कर ली है।

गोमतीनगर और विभूति खंड में झुग्गियां और कारोबार

एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने निरीक्षण के दौरान पाया कि गोमतीनगर और विभूति खंड में कई प्लॉट्स पर झुग्गियां, कबाड़, मोटर सर्विस, बैटरी चार्जिंग और केमिकल का कारोबार चल रहा है। यहां तक कि रेलवे स्टेशन के पास करीब 3200 वर्ग मीटर के प्लॉट पर झुग्गी बस्ती खड़ी कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ वालों के लिए खुशखबरी! अब तहसील-जलकल के चक्कर खत्म, LDA की नई डिजिटल सेवा शुरू

जांच कमेटी और कार्रवाई की तैयारी

इस मामले में अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी बनाई गई है। यह कमेटी 15 दिन के भीतर रिपोर्ट देगी और उसके बाद अवैध कब्जे हटाए जाएंगे। कब्जा मुक्त प्लॉट्स को फिर ई-ऑक्शन के जरिए बेचा जाएगा।

अस्पताल और मुख्य इलाकों के पास भी कब्जा

निरीक्षण में यह भी सामने आया कि डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के पास प्लॉट्स पर ठेले-खोमचे और कार वॉशिंग सेंटर चल रहे हैं। वहीं वास्तु खंड और विराज खंड-2 में भी प्लॉट्स पर अवैध गतिविधियां पाई गईं।

वीसी प्रथमेश कुमार ने स्पष्ट कहा है कि किसी भी आवंटी को कब्जा करने या प्लॉट को खाली छोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी। सभी मामलों में नोटिस जारी होंगे और तय समय में कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: मथुरा में हाई वोल्टेज ड्रामा: जमीन विवाद से परेशान युवक ने सीएम योगी को धमकाया, पुलिस पर चलाई गोली

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

एग्जाम हॉल में अचानक गिर पड़ा छात्र… कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई सांसें, वजह...?
UPKL में तुषार कपूर की एंट्री! गजब गाज़ियाबाद को मिला सेलेब्रिटी सह-मालिक