कानपुर में मां-बेटी की जिंदा जलकर मौत के बाद डीएम नेहा जैन का डांस वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने जमकर निकाली भड़ास

यूपी के कानपुर में झोपड़ी में जलकर मां-बेटी की मौत के बाद डीएम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले में लोगों की जमकर नाराजगी देखने को मिल रही है।

कानपुर: यूपी के कानपुर देहात में मां-बेटी की जिंदा जलकर हुई मौत के बाद अधिकारियों के खिलाफ लोगों की नाराजगी देखने को मिल रही है। इस बीच कानपुर की डीएम का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वह कैलाश खेर के गाने पर डांस कर रही है। 

बताया जा रहा है कि वीडियो कानपुर देहात महोत्सव का है जिसका समापन 13 फरवरी को था। इसी में डीएम नेहा जैन भी पहुंची थी। यहां उन्होंने कैलाश खेर के गाने पर जमकर डांस किया। इस मामले का वीडियो सामने आने के बाद लोग जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं। उनका कहना है कि जिले में इतनी बड़ी घटना के बाद डीएम का यह डांस साफ जताता है कि उन्हें किसी के मरने की कोई परवाह नहीं है। 
 

01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें02:30आस्था के संग रोमांच की उड़ान! प्रयागराज महाकुंभ में मिलेगा गोवा जैसा एडवेंचर01:46प्रयागराज महाकुंभ 2025: हेलिकॉप्टर से इन 3 जगह पर भव्य संगम दर्शन, जानें किराया03:54महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक है साधुओं का अंदाज01:50महाकुंभ 2025: नाव से करनी है गंगा-यमुना की सैर तो जान लें किराया - Video03:15रोजगार लाया महाकुंभ, बस्ती में युद्ध स्तर पर चल रहा काम, आसान नहीं है सप्लाई03:07Mahakumbh 2025 में पहुंचे 'अनाज वाले बाबा', अनूठे हठयोग के पीछे है बड़ा कारण