यूपी के कानपुर में झोपड़ी में जलकर मां-बेटी की मौत के बाद डीएम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले में लोगों की जमकर नाराजगी देखने को मिल रही है।
कानपुर: यूपी के कानपुर देहात में मां-बेटी की जिंदा जलकर हुई मौत के बाद अधिकारियों के खिलाफ लोगों की नाराजगी देखने को मिल रही है। इस बीच कानपुर की डीएम का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वह कैलाश खेर के गाने पर डांस कर रही है।
बताया जा रहा है कि वीडियो कानपुर देहात महोत्सव का है जिसका समापन 13 फरवरी को था। इसी में डीएम नेहा जैन भी पहुंची थी। यहां उन्होंने कैलाश खेर के गाने पर जमकर डांस किया। इस मामले का वीडियो सामने आने के बाद लोग जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं। उनका कहना है कि जिले में इतनी बड़ी घटना के बाद डीएम का यह डांस साफ जताता है कि उन्हें किसी के मरने की कोई परवाह नहीं है।