
नोएडा। आजकल कुत्ते के हमले से जुड़ा मामला काफी देखने को मिल रहा है। हाल ही ताजा नया मामला नोएडा से जुड़ा हुआ है, जहां एक हाउसिंग सोसायटी की लिफ्ट के अंदर एक कुत्ते ने लड़की पर हमला कर दिया। इस दौरान कुत्ते ने लड़की की बांह पर काट लिया और पूरी घटना लिफ्ट में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद वीडियो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। नोएडा के सेक्टर 107 में लोटस 300 सोसाइटी में हुई घटना के बाद लोगों में आक्रोश है।
वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे कुत्ते ने छोटी लड़की घायल कर दिया। लिफ्ट का दरवाजा खुलते ही कुत्ते ने पलक झपकते ही बच्ची पर हमला कर दिया और बहुत बुरी तरह से काट दिया। इसकी वजह से लड़की दर्द के मारे चिल्लाने लगी। हालांकि, एक आदमी ने कुत्ते को मार कर भागने की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और कुता लड़की को काट कर घायल कर चुका था।
ये भी पढ़ें: ट्विटर के पूर्व CEO जैक डोर्सी ने लिया इतना बड़ा फैसला, जानें क्या हो वो?
नोएडा में कुत्ते का आतंक
आपको बता दें कि नोएडा में कुत्ते के द्वारा हमला करने का मामला आए दिन खबरों आता रहता है। हाल ही में एक जर्मन शेफर्ड नस्ल के कुत्ते ने एक लड़की पर हमला कर दिया था, जिसके वजह से बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई थी। इससे पहले एक फूड डिलीवरी बॉय पर कुत्ते ने हमला कर दिया था। बता दें कि कुत्ते के काटने के बाद रेबीज नाम का वायरल शरीर में खून के रास्ते घुस जाता है। इसका असर खत्म करने के लिए डॉक्टर रेबीज का इंजेक्शन लेने की सलाह देते हैं।
ये भी पढ़ें: भारत की बेटी सुनीता विलियम्स फिर से रचने वाली है इतिहास, जानें कौन सा कारनामा करने जा रही इस बार?
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।