मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को बसपा के सभी पदों से हटाया, कहा-परिपक्वता आने तक जिम्मेदारियों से अलग रखा जाएगा

आकाश आनंद, मायावती के राजनैतिक उत्तराधिकारी घोषित किए जाने के बाद पार्टी के नेशनल कोआर्डिनेटर बनाए गए थे। लेकिन अपने मंगलवार को फैसले में मायावती ने अपने सभी फैसलों को वापस ले लिया।

BSP chief decision: यूपी में लगातार टिकटों को बदल रहीं बसपा प्रमुख मायावती ने एक और चौकाने वाला फैसला लिया है। पूर्व सीएम मायावती ने अपने भतीजा आकाश आनंद को बहुजन समाज पार्टी की सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया है। आकाश आनंद, मायावती के राजनैतिक उत्तराधिकारी घोषित किए जाने के बाद पार्टी के नेशनल कोआर्डिनेटर बनाए गए थे। लेकिन अपने मंगलवार को फैसले में मायावती ने अपने सभी फैसलों को वापस ले लिया। आकाश आनंद को हटाते हुए उन्होंने पार्टी के सारे कमान खुद संभाल लिए हैं।

यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने ट्वीटर पर पोस्ट में जानकारी देते हुए कहा कि आकाश आनंद अभी अपरिक्क हैं जिसकी वजह से बाबा साहेब का मूवमेंट आगे ले जाने की जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है। उनके पिता आनंद कुमार, पूर्व की भांति पार्टी की जिम्मेदारियों को संभालते रहेंगे।

Latest Videos

 

 

मायावती ने किया ट्वीट...

मायावती ने ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट किया: विदित है कि बीएसपी एक पार्टी के साथ ही बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान तथा सामाजिक परिवर्तन का भी मूवमेन्ट है जिसके लिए कांशीराम जी व मैंने खुद भी अपनी पूरी ज़िन्दगी समर्पित की है और इसे गति देने के लिए नई पीढ़ी को भी तैयार किया जा रहा है। इसी क्रम में पार्टी में अन्य लोगों को आगे बढ़ाने के साथ ही, आकाश आनन्द को नेशनल कोओर्डिनेटर व अपना उत्तराधिकारी घोषित किया, किन्तु पार्टी व मूवमेन्ट के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता (maturity) आने तक अभी उन्हें इन दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है। जबकि इनके पिता आनन्द कुमार पार्टी व मूवमेन्ट में अपनी जिम्मेदारी पहले की तरह ही निभाते रहेंगे। अतः बीएसपी का नेतृत्व पार्टी व मूवमेन्ट के हित में एवं बाबा साहेब डा. अम्बेडकर के कारवाँ को आगे बढ़ाने में हर प्रकार का त्याग व कुर्बानी देने से पीछे नहीं हटने वाला है।

यह भी पढ़ें:

राजीव चंद्रशेखर ने सोनिया गांधी पर बोला हमला, कहा-यूपीए सरकार की महंगाई और भ्रष्टाचार के लिए मांगे माफी

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस