
कानपुर (उत्तर प्रदेश). सरकार और पुलिस-प्रशासन के तमाम पाबंदियों के बावजूद भी अभी भी सट्टेबाजी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक ऐसी खबर सामने आई है, जो आपके रोंगटे खड़े कर देगी। जहां एक नाबालिग जूनियर छात्र को सीनियर छात्रों ने जानवरों की तरह पीटा-नंगा किया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वजह थी ऑनलाइन सट्टेबाजी गेम...
ऑनलाइन सट्टेबाजी गेम से जुड़ा है पूरा मामला
दरअसल, यह मामला कानपुर शहर की एक कोचिंग क्लास का मामला है, जहां पीड़ित किशोरी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग क्लास में शामिल होने के लिए इटावा से कानपुर आया था। लेकिन वह उन सीनियर छात्रों के संपर्क में आ गया जो ऑनलाइन सट्टेबाजी गेम खिलाते थे। जिन्होंने उसे सट्टे के लिए 20 हजार रुपए उधार दिए, लेकिन वो पैसों को हार गया। इसके बाद आरोपियों ने उससे 2 लाख रुपये देने का दबाव डाला। जब पीड़ित छात्र पैसा नहीं लौटा सका तो उसके साथ यह क्रूरता की गई।
वीडियो वायरल होने के बाद कानपुर पुलिस एक्शन में आई
बताया जाता है कि यह मामला पुराना है, लेकिन इसका वीडियो 4 मई को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वहीं पीड़ित छात्र के परिजनों ने हाल ही में इस मामले में इटावा में पुलिस से शिकायत की है। इसके बाद कहीं जाकर कानपुर हरकत में आई, अब मामले की जांच करते हुए एक्शन लिया गया और 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान तनय चौरसिया, अभिषेक कुमार वर्मा, योगेश विश्वकर्मा, संजीव कुमार यादव, हरगोविंद तिवारी और शिवा त्रिपाठी के रूप में हुई है।
यह आरोपी गैंग बनाकर भोले-भाले छात्रों को फंसाते
पुलिस उपायुक्त आरएस गौतम ने कहा कि आरोपियों पर पोक्सो एक्ट के तहत आरोप लगाए गए हैं। यह सभी आरोपी एक गैंग बनाकर फ्लैट में रहते हैं, जहां ये भोले-भाले छात्रों को फंसाते हैं और उन्हें इस तरह अपने जाल में फंसाकर और धमकाते हुए ब्लैकमेल करते हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।