मथुरा में आवारा कुत्तों का आतंक, 3 साल के मासूम की दर्दनाक मौत

Published : Jan 23, 2025, 03:31 PM IST
dog attack on boy

सार

मथुरा में आवारा कुत्ते 3 साल के बच्चे को उठाकर ले गए और गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश के मथुरा के कोसीकलां में बुधवार को घर के बाहर खेल तीन साल के बच्चे पर आवारा कुत्तों ने हमला बोल दिया। कुत्ते मासूम को उठाकर सूनसान स्थान पर ले गए, जहां उसे नोंच डाला। दोपहर तीन बजे सोफियान अपने घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान कुछ आवारा कुत्तों ने उसे घेर लिया और उसपर हमला कर दिया। इसके बाद अवारा कुते घसीटते हुए उसे ले गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

 

कुत्तों ने नोच-नोचकर मार डाला

बच्चे के साथ खेल रहे अन्य बच्चों ने इसकी जानकारी सोफीयान के घरवालों को दी। इसके बाद बच्चे के घरवाले मौके पर पहुंचे और कुत्तों को भगाने के लिए लाठी-डंडे का इस्तेमाल किया। इसके बाद परिजनों ने बच्चे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें: राशिद इंजीनियर की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट का NIA को नोटिस, क्या मिलेगी राहत?

3 भाइयों में सबसे छोटा था सोफियान

परिजन बच्चे को जिला अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन बच्चे ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। 3 साल का सोफियान तीन भाइयों में सबसे छोटा था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय नगर निगम प्रशासन को घटना की जानकारी दे दी गई है और आवारा कुत्तों को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाने का भी आग्रह किया गया है।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बाराबंकी में किसान पाठशाला 8.0: सीएम योगी ने बताया खुशहाल खेती का राज, किसानों से सीधा संवाद
UP डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में निवेश की रफ्तार तेज, 52 हजार से ज्यादा रोजगार का मार्ग प्रशस्त