Dream 11 पर खेला ऐसा खेल, 39 रुपये में जीत लिए 4 करोड़!

Published : May 05, 2025, 12:10 PM IST
dream11 4 crore winner up kaushambi mangal saroj fantasy cricket success story

सार

Dream11 4 crore winner from Uttar Pradesh: कौशांबी के मंगल सरोज ने Dream11 पर मात्र ₹39 लगाकर ₹4 करोड़ जीते। 78वें प्रयास में मिली इस जीत से किसान परिवार का जीवन बदल गया।

Man wins 4 crore on Dream11: एक साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले युवक ने केवल 39 रुपये में Dream11 पर टीम बनाकर 4 करोड़ रुपये जीत लिए। यह कहानी है कौशांबी जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र के घासी राम का पुरवा गांव के मंगल सरोज की, जो रातों-रात चर्चा में आ गए हैं। उनकी इस जीत से गांव में खुशी का माहौल है और आसपास के लोग उन्हें बधाई देने उनके घर पहुंच रहे हैं।

39 रुपये से आजमाई किस्मत, 78वें प्रयास में आई जीत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मंगल सरोज ने बताया कि उन्होंने मार्च महीने से Dream11 पर गेम खेलना शुरू किया था। वह अब तक कुल 77 बार टीम बना चुके थे, लेकिन हर बार असफल रहे। 29 अप्रैल को चेन्नई और पंजाब के बीच IPL मुकाबले में उन्होंने 39 रुपये खर्च कर टीम बनाई और अगली सुबह जब रिजल्ट देखा तो वह Dream11 के 4 करोड़ रुपये के इनाम के विजेता बन चुके थे।

मंगल सरोज के पिता सुखलाल सरोज खेती के जरिए अपने आठ सदस्यीय परिवार का भरण-पोषण करते हैं। वे खुद की जमीन न होने के कारण अधिया पर खेती करते हैं, जिसमें फसल का एक तिहाई हिस्सा ज़मीन मालिक को देना होता है। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद सामान्य रही है, लेकिन इस जीत ने उनके जीवन की दिशा बदल दी है।

मंगल सरोज ने बताया, अब सोच-समझकर होगा निवेश

Dream11 में जीते गए इनाम को लेकर मंगल सरोज ने कहा कि वह इस धनराशि को किसी अच्छे और स्थिर व्यापार में निवेश करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने कई बार हार झेली, लेकिन उम्मीद नहीं छोड़ी। 30 अप्रैल को उनके खाते में सिर्फ 39 रुपये थे, लेकिन उसी से उन्होंने आखिरी बार प्रयास किया और सफलता मिल गई।

मंगल सरोज की यह सफलता पूरे गांव के लिए गर्व का विषय बन गई है। युवा अब उन्हें एक प्रेरणा के रूप में देख रहे हैं और गांव में जश्न जैसा माहौल है। Dream11 जैसे प्लेटफार्म के जरिए कैसे मेहनत, धैर्य और किस्मत का साथ मिलने पर जीवन बदल सकता है, इसकी मिसाल बन गए हैं मंगल सरोज।\

यह भी पढ़ें: Lucknow Metro पर बड़ा अपडेट! लखनऊ वालों की तो मौज ही मौज!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा
योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त