
Lucknow Metro Phase 2 route map: नवाबों के शहर में अब यात्रा और आसान होने जा रही है। चारबाग से वसंत कुंज तक दौड़ने वाली मेट्रो को आखिरकार हरी झंडी मिल गई है। 2 मई को पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड (PIB) के समक्ष रखे गए इस बहुप्रतीक्षित ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर प्रोजेक्ट को सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है। अब सिर्फ केंद्रीय कैबिनेट की औपचारिक मुहर लगना बाकी है। जैसे ही अंतिम मंजूरी मिलेगी, लखनऊ मेट्रो का फेज-2 ज़मीन पर उतरना शुरू हो जाएगा।
पीआईबी की सैद्धांतिक मंजूरी से इस प्रॉजेक्ट के लिए विदेशी फंडिंग और केंद्र सरकार से आर्थिक सहायता का रास्ता साफ हो गया है। आवास विभाग के सूत्रों की मानें तो इस सप्ताह के अंत तक इसकी आधिकारिक घोषणा भी की जा सकती है। इससे साफ है कि योगी सरकार की मेट्रो विस्तार योजना को अब असली रफ्तार मिलने जा रही है।
शनिवार को आयोजित आवास एवं शहरी नियोजन विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ मेट्रो से जुड़े कार्यों को गति देने के निर्देश दिए थे। माना जा रहा है कि सीएम के निर्देशों और तेजी से हो रही गतिविधियों के चलते ही पीआईबी ने तेजी से इस परियोजना को सैद्धांतिक मंजूरी दी है।
लखनऊ मेट्रो का नया ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर चारबाग से शुरू होकर वसंत कुंज तक जाएगा। यह रूट मौजूदा नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर (अमौसी से मंशीपुलिया) से चारबाग स्टेशन पर जुड़ जाएगा, जिससे शहर के दोनों ओर की आबादी को फायदा होगा।
इस कॉरिडोर के लिए सॉयल टेस्टिंग पहले ही शुरू कर दी गई थी। अब निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की उम्मीद है।
नए ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर में जो स्टेशन प्रस्तावित हैं, वे इस प्रकार हैं: चारबाग, गौतम बुद्ध मार्ग, अमीनाबाद, पांडेयगंज, सिटी रेलवे स्टेशन, मेडिकल चौराहा, चौक, ठाकुरगंज, बालागंज, सरफराजगंज, मूसाबाग, वसंत कुंज।
यह नया कॉरिडोर न केवल शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाएगा, बल्कि अमीनाबाद, चौक जैसे पुराने और व्यस्त इलाकों को सीधे मेट्रो नेटवर्क से जोड़ेगा। इससे पर्यावरण पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा और शहरवासियों को तेज, सस्ता और सुविधाजनक परिवहन मिलेगा। अब नजरें केंद्रीय कैबिनेट की अंतिम मंजूरी पर हैं। मंजूरी मिलते ही लखनऊ मेट्रो का यह दूसरा फेज राजधानी की तस्वीर बदलने को तैयार है।
यह भी पढ़ें: आप यकीन नहीं करेंगे! UP में गोबर से होगा अब दीवालों पर पेंट
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।