महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक है साधुओं का अंदाज

श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े की छावनी प्रवेश यात्रा में हजारों साधु-संतों ने भाग लिया। हाथी-घोड़े, रथ और शिव बाराती के साथ नर पिशाचों का तांडव देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। 

 Asianetnews Hindi Exclusive: प्रयागराज महाकुंभ से अमित कुमार की रिपोर्ट 

श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े की छावनी प्रवेश यात्रा गुरुवार को निकली। इस यात्रा में 1000 से ज्यादा साधु-संत हाथी-घोड़े और रथ पर सवार होकर निकले। उनके बीच शिव बाराती के रूप में और नर पिशाच बनकर कई कलाकार तांडव प्रस्तुत करते नजर आए। इस यात्रा को देखने के लिए हजारों की संख्या पर सड़कों पर लोग उमड़ पड़े ।जिस ओर से यात्रा गुजर रही थी उधर लोग यह हैरत अंगेज कारनामों को देखने के लिए रुक जा रहे थे। इस दौरान कई जगहों पर फूल बरसाकर यात्रा का स्वागत भी किया जा रहा था। लोग श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े की प्रवेश यात्रा को देखने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे थे। 

02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें02:30आस्था के संग रोमांच की उड़ान! प्रयागराज महाकुंभ में मिलेगा गोवा जैसा एडवेंचर01:46प्रयागराज महाकुंभ 2025: हेलिकॉप्टर से इन 3 जगह पर भव्य संगम दर्शन, जानें किराया03:54महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक है साधुओं का अंदाज
Read more