
Yamuna Expressway Industrial Development Authority: ग्रेटर नोएडा से एक बड़ी औद्योगिक पहल की शुरुआत हुई है। योगी आदित्यनाथ सरकार की निवेशक-हितैषी नीतियों के चलते यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यीडा) ने एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड को 190 एकड़ जमीन आवंटित की है। यह जमीन सेक्टर-10, यमुना एक्सप्रेसवे पर ट्रैक्टर निर्माण इकाई लगाने के लिए दी गई है।
एस्कॉर्ट्स (भारतीय कंपनी) और जापानी दिग्गज कंपनी कुबोटा ने वर्ष 2019 में साझेदारी की थी। दोनों कंपनियां मिलकर भारतीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए किफायती व आधुनिक ट्रैक्टर विकसित कर रही हैं। अब यह साझेदारी उत्तर प्रदेश को वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान दिलाने जा रही है।
यह भी पढ़ें: खुशखबरी! जापान से खाड़ी देशों तक नौकरी के दरवाज़े खुले, UP सरकार की नई पहल
एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने 17 अगस्त 2024 को उत्तर प्रदेश सरकार के साथ समझौता किया था। इस परियोजना के तहत कुल 4500 करोड़ रुपये का निवेश होगा। कंपनी की योजना चरणबद्ध तरीके से 4000 से अधिक लोगों को रोजगार देने की है।
पहले चरण में लगभग 2000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इसमें ट्रैक्टर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, इंजन और कमर्शियल उपकरण इकाइयां स्थापित होंगी। बाजार की मांग और पहले चरण की सफलता के बाद कंपनी इसका विस्तार करेगी।
इस परियोजना से उत्तर प्रदेश को कई स्तरों पर फायदा होगा।
कंपनी न सिर्फ भारत बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों को भी यहां से आपूर्ति करेगी। साथ ही, कुबोटा के ग्लोबल रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) के लिए भी भारत को साझा सेवाओं का केंद्र बनाने की योजना है।
यह भी पढ़ें: Forensic Science से अपराधियों की खैर नहीं, यूपी पुलिस की नई ताकत देखिए
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।