
SBI Foundation ICU Project Lucknow: किसी भी माता-पिता के लिए यह क्षण बेहद कठिन होता है जब उनके छोटे बच्चे को गंभीर हृदय रोग का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इलाज की कमी कई परिवारों को निराशा और चिंता में डाल देती है। लेकिन अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक नई उम्मीद की किरण निकल रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में एसबीआई फाउंडेशन आईसीयू प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया। यह प्रोजेक्ट खासतौर पर बच्चों की जन्मजात हृदय बीमारियों के उपचार के लिए समर्पित सलोनी हार्ट सेंटर में संचालित होगा।
इस पहल को खास बनाता है एसबीआई फाउंडेशन का 10 करोड़ रुपये का सहयोग, जिसकी मदद से सेंटर को अत्याधुनिक उपकरणों और संसाधनों से लैस किया जाएगा। लंबे समय से प्रदेश में बच्चों के लिए उच्चस्तरीय हृदय उपचार की कमी महसूस की जा रही थी। ऐसे में यह प्रोजेक्ट प्रदेश के हजारों परिवारों के लिए जीवनदायी साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें: Chhangur Jamaluddin ED Case: छांगुर बाबा के अरबों के खेल का पर्दाफाश! दुबई-तुर्की तक फैला जाल
मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले शुरू किए गए सलोनी हार्ट सेंटर में अब तक 300 से अधिक बच्चों की सफल हार्ट सर्जरी हो चुकी है। केंद्र का पहला चरण पूरी तरह सक्रिय है, जबकि दूसरे चरण का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है।
सीएम योगी ने सलोनी हार्ट फाउंडेशन की संचालक दंपति मिली सेठ और हिमांशु सेठ के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस जोड़े ने न सिर्फ एक सपने को हकीकत में बदला है बल्कि हजारों परिवारों को उम्मीद भी दी है। साथ ही, एसबीआई फाउंडेशन के सहयोग को मुख्यमंत्री ने "जीवन रक्षक कदम" बताया।
योगी आदित्यनाथ ने याद दिलाया कि प्रदेश ने पहले इंसेफेलाइटिस जैसी घातक बीमारी पर नियंत्रण पाने में बड़ी सफलता हासिल की है। अब बच्चों के हृदय रोगों के इलाज की दिशा में ठोस प्रगति की जा रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में यह सेंटर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए एक मिसाल बनेगा।
इस अवसर पर एसजीपीजीआई के निदेशक डॉ. आर.के. धीमन ने अब तक की उपलब्धियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, सलोनी फाउंडेशन, एसबीआई, एसजीपीजीआई और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद की महिला सब इंस्पेक्टर रिचा सचान की आखिरी रात, वो हादसा जिसने सबको रुला दिया
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।