प्रेमी को जहर देने के बाद प्रेमिका ने कहा, इसके बाद भी जिंदा बच जाओ तो फांसी लगा लेना...गुडबाय

Published : Mar 25, 2023, 10:07 AM ISTUpdated : Mar 25, 2023, 03:34 PM IST
Etah

सार

यूपी के जिले हाथरस के अंकित पुंढीर की मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है। इस मामले में कई कॉल रिकार्डिंग सामने आईं हैं। जिसमें हत्या का इशारा उसकी प्रेमिका पर कर रही है।

एटा: उत्तर प्रदेश के जिले एटा में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। दरअसल हाथरस के अंकित पुंढीर की मौत के मामले में तीन कॉल रिकार्डिंग सामने आई हैं, जिसमें एक है जहर देने के बाद अंकित ने प्रेमिका को कॉल किया था। ऐसा लग रहा है कि वह जानना चाहती थी कि अंकित मर चुका है या नहीं। उसके बाद जब वह मौत के करीब पहुंचा था तब भी प्रेमिका ने फोन कर पुष्टि की थी।

लंबी-लंबी सांसे लेकर अंकित ने की थी बात

प्रेमिका द्वारा दिए गए जहर के बाद अंकित लंबी-2 सांसें ले रहा था और इसी हालत में उससे बातचीत भी हुई। इस दौरान युवती कहती है कि अगर इसके बाद भी जिंदा बच जाओ तो फांसी लगा लेना...गुडबाय। बता दें कि जिला हाथरस थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव डंडेशरी निवासी अंकित पुंढीर (22) की मौत 17 मार्च की सुबह मैनपुरी में हुई थी और उसकी प्रेमिका चित्रा ने हरियाणा से फोन करके अंकित को एटा बुलाया था।

अंकित की प्रेमिका ने फोन कर कही थे ये बात

दोनों की कॉल रिकार्डिंग सामने आने से सबके पैरो तले से जमीन खिसक गई। कॉल रिकार्डिंग सामने आने से पता चल रहा है कि अंकित को जहर दे दिया और वह अंतिम सांसें गिन रहा था। इसी दौरान चित्रा ने कॉल किया। कॉल को उठाने के बाद अंकित लंबी सांसें ले रहा है और हांफती आवाज में बोल रहा था हैलो-हैलो, बोलो। तब काफी देर बाद चित्रा जवाब देती है और कहती है कि कुछ न हो तो फांसी लगा लेना, गुडबाय। इसके बाद अंकित कहता है ओके और कुछ खिलाना हो वो भी खिला दो। तब चित्रा कहती है बस ऐसे ही जान दे देना।

प्रेमिका ने मारने से पहले कॉल में कही थी ये बात

वहीं दूसरी रिकॉर्डिंग में सामने आता है कि प्रेमिका अंकित को आने के लिए दबाव बनाती है। उसके बाद अंकित 16 मार्च को आने की बात कहता है। इस रिकॉर्डिंग में कई ऐसे शब्द कहे गए हैं, जिससे साफ साबित हो रहा है कि प्रेमिका चित्रा ने पहले से ही हत्या की पूरी योजना बना ली थी। इस दौरान चित्रा कहती है कि छाती ठोंक कर आना और छाती को पीटना भी। इस पर अंकित ने समझने का प्रयास किया तो उसने बात घुमा दी।

मेरठ: महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर करवाई 2 बच्चों की हत्या, आरोपी साथ में ही करता रहा खोजबीन

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में आज ठंड का ट्रिपल अटैक, अगले 72 घंटे बेहद खतरनाक
लखनऊ: भारत-साउथ अफ्रीका मैच रद्द होने से BCCI पर उठे सवाल, ठंड में क्यों चुना कोहरे वाला वेन्यू