डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- पिछड़े वर्ग का अपमान करने की मिली है सजा

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को कहा कि मोदी के पिछड़े वर्ग के होने के कारण कांग्रेस और गांधी परिवार उनका अपमान करता है। इस वजह से कहीं न कहीं उनको यह सजा मिली है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेंस काफ्रेंस में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पार्टी का आचरण रहा है कि पिछड़े वर्ग का वोट लेकर सरकार बनाना और उसके बाद उन्हीं का शोषण करना। इतना ही नहीं वह आगे कहते है कि गरीब और पिछड़े वर्ग के नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना कांग्रेस को रास नहीं आ रहा है। इसके अलावा उन्होंने आगामी चुनावों का भी जिक्र किया।

पीएम का पिछड़े वर्ग से होने की वजह से करते है अपमान

Latest Videos

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि यूपी में 80 सीट बीजेपी को मिलेगी और वहीं देश में भाजपा को 400 सीट मिलेगी। आगे कहते है कि कांग्रेस पार्टी का सफाया होगा और फिर राहुल गांधी व मल्लिकार्जुन खड़गे बताएं कि यूपीए सरकार में ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा क्यों नहीं दिया। पीएम मोदी को लेकर डिप्टी सीएम कहते है कि मोदी के पिछड़े वर्ग के होने की वजह से कांग्रेस और गांधी परिवार उनका अपमान करता है।

प्रधानमंत्री मोदी का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी जनता

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कांग्रेस पर हमला करते हुए कहते है कि पार्टी को शताब्दी साल 2047 तक सरकार नहीं बन सकती। देश के बाहर तो राहुल गांधी देश के ही खिलाफ बयानबाजी करते हैं। फिलहाल कांग्रेस भ्रष्टचार की संरक्षक बन गई है। इसी वजह से राहुल गांधी को देश के पिछड़े वर्ग को जवाब देना चाहिए क्योंकि जनता प्रधानमंत्री मोदी का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी।

यूपी में नहीं खुलेगा अब किसी का भी खाता

राहुल गांधी को मिली सजा को लेकर डिप्टी सीएम का कहना है कि माननीय न्यायालय ने सजा सुनाई है, जिसको स्वीकार करना चाहिए। अगर वह उसके खिलाफ एक शब्द भी बोलेंगे तो यह न्यायालय का अपमान होगा। आगे कहते है कि अब यूपी में तो कांग्रेस का खाता नहीं खुलने वाला फिर चाहे मम्मी, दीदी या भैया कोई भी चुनाव लड़ें कांग्रेस का खाता नहीं खुलेगा। राहुल गांधी ने पीएम मोदी ही नहीं देश-प्रदेश के 50 फीसदी से अधिक पिछड़े वर्ग के लोगों का अपमान किया था। इस वजह से लोगों के दिलों में घाव लगा था। मगर न्यायालय के फैसले ने इस घाव पर मरहम लगाने का काम किया है।

मेरठ: महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर करवाई 2 बच्चों की हत्या, आरोपी साथ में ही करता रहा खोजबीन

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun