डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- पिछड़े वर्ग का अपमान करने की मिली है सजा

Published : Mar 24, 2023, 05:31 PM ISTUpdated : Mar 24, 2023, 05:35 PM IST
Keshav Prasad Maurya

सार

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को कहा कि मोदी के पिछड़े वर्ग के होने के कारण कांग्रेस और गांधी परिवार उनका अपमान करता है। इस वजह से कहीं न कहीं उनको यह सजा मिली है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेंस काफ्रेंस में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पार्टी का आचरण रहा है कि पिछड़े वर्ग का वोट लेकर सरकार बनाना और उसके बाद उन्हीं का शोषण करना। इतना ही नहीं वह आगे कहते है कि गरीब और पिछड़े वर्ग के नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना कांग्रेस को रास नहीं आ रहा है। इसके अलावा उन्होंने आगामी चुनावों का भी जिक्र किया।

पीएम का पिछड़े वर्ग से होने की वजह से करते है अपमान

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि यूपी में 80 सीट बीजेपी को मिलेगी और वहीं देश में भाजपा को 400 सीट मिलेगी। आगे कहते है कि कांग्रेस पार्टी का सफाया होगा और फिर राहुल गांधी व मल्लिकार्जुन खड़गे बताएं कि यूपीए सरकार में ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा क्यों नहीं दिया। पीएम मोदी को लेकर डिप्टी सीएम कहते है कि मोदी के पिछड़े वर्ग के होने की वजह से कांग्रेस और गांधी परिवार उनका अपमान करता है।

प्रधानमंत्री मोदी का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी जनता

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कांग्रेस पर हमला करते हुए कहते है कि पार्टी को शताब्दी साल 2047 तक सरकार नहीं बन सकती। देश के बाहर तो राहुल गांधी देश के ही खिलाफ बयानबाजी करते हैं। फिलहाल कांग्रेस भ्रष्टचार की संरक्षक बन गई है। इसी वजह से राहुल गांधी को देश के पिछड़े वर्ग को जवाब देना चाहिए क्योंकि जनता प्रधानमंत्री मोदी का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी।

यूपी में नहीं खुलेगा अब किसी का भी खाता

राहुल गांधी को मिली सजा को लेकर डिप्टी सीएम का कहना है कि माननीय न्यायालय ने सजा सुनाई है, जिसको स्वीकार करना चाहिए। अगर वह उसके खिलाफ एक शब्द भी बोलेंगे तो यह न्यायालय का अपमान होगा। आगे कहते है कि अब यूपी में तो कांग्रेस का खाता नहीं खुलने वाला फिर चाहे मम्मी, दीदी या भैया कोई भी चुनाव लड़ें कांग्रेस का खाता नहीं खुलेगा। राहुल गांधी ने पीएम मोदी ही नहीं देश-प्रदेश के 50 फीसदी से अधिक पिछड़े वर्ग के लोगों का अपमान किया था। इस वजह से लोगों के दिलों में घाव लगा था। मगर न्यायालय के फैसले ने इस घाव पर मरहम लगाने का काम किया है।

मेरठ: महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर करवाई 2 बच्चों की हत्या, आरोपी साथ में ही करता रहा खोजबीन

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गोवा-गुजरात नहीं! 2025 में सबसे ज्यादा भारत के इस राज्य में घूमने पहुंचे पर्यटक
शक्ति रसोई से बदली उषा की जिंदगी, योगी सरकार की योजना से बनी सफल उद्यमी