मेरठ: महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर करवाई 2 बच्चों की हत्या, आरोपी साथ में ही करता रहा खोजबीन

Published : Mar 24, 2023, 04:19 PM IST
meerut crime

सार

यूपी के मेरठ में एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही दो बच्चों की हत्या करवा दी। पुलिस ने सीसीटीवी वीडियो चेक करने की बात कही तो महिला ने घटना को स्वीकार किया। पुलिस बच्चों के शवों की तलाश में जुटी हुई है।

मेरठ: घर के बाहर खेल रहे सेल्समैन के बेटे-बेटी को अगवा करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने देर रात निवर्तमान पार्षद और बच्चों की मां समेत 5 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस पड़ताल के बाद हिरासत में लिए गए पार्षद ने दावा किया कि उसके दोनों बच्चों की हत्या की गई है। हत्या के बाद शव को गंग नहर के भोला झाल में फेंका गया है। वहीं पुलिस मामले में दावे के आधार पर शवों की तलाश कर रही है।

देर रात तक बच्चों के न आने पर दर्ज करवाया गया केस

गौरतलब है कि खैरनगर के रहने वाले शाहिद बेग लालकुर्ती के एक शू स्टोर में सेल्समैन हैं। उनके दो बच्चे हैं। शाहिद का 10 वर्षीय बेटा मेराज और 6 वर्षीय बेटी कोनेन कक्षा 3 और 2 में पढ़ाई करते हैं। दोनों ही बच्चों को पढ़ाने के लिए घर में शाम को 7 बजे शिक्षक सलमान आते हैं। हालांकि परीक्षा खत्म होने के बाद इस समय वह ट्यूशन नहीं पढ़ रहे थे। बुधवार को भी शाम तकरीबन साढ़े सात बजे बच्चे गली में खेल रहे थे। हालांकि जब वह दोनों रात में 9 बजे तक भी वापस नहीं आए तो परिजनों ने तलाश शुरू की। देर रात 12 बजे मामले को लेकर पुलिस को सूचना दी गई और देहलीगेट थाने पर केस दर्ज करवाया गया।

वारदात के बाद निशा के परिजनों ने भी किया किनारा

घटना का खुलासा करते हुए सीओ अमित राय ने बताया कि वारदात को खैरनगर के निवर्तमान पार्षद सउद और बच्चों की मां ने मिलकर अंजाम दिया है। पहले तो दोनों पुलिस को गुमराह करते रहे लेकिन जब सीसीटीवी कैमरे का डर दिखाया गया तो निशा ने सच्चाई बताई। निशा ने पति शाहिद के सामने खुलासा किया कि उससे गलती हो गई है। दोनों ही बच्चों को सउद उठाकर ले गया था। इसके बाद पुलिस ने तत्काल सउद को हिरासत में लिया। पड़ताल में पता लगा कि निशा ने ही मोहब्बत के लालच में दोनों बच्चों का कत्ल करवा दिया। इसके बाद शव को भोला झाल में फेंक दिया। हालांकि इसके बाद पुलिस ने रातभर शवों की तलाश की लेकिन शव बरामद नहीं हुए। इस घटना के बाद के निशा के घरवालों ने भी उससे किनारा कर लिया है।

कानपुर देहात: ऑयल फैक्ट्री में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद दीवार में हुआ छेद, 1 युवक की हुई मौत, कई घायल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का रिकॉर्ड: दस साल में दस लाख सरकारी नौकरी, 2026 में डेढ़ लाख गवर्नमेंट जॉब्स की सौगात
यूपी में किसानों की पैदावार होगी अब डबल, योगी सरकार दे रही ऐसे शानदार बीज